फोन बनाने वाली Xiaomi ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार SU7 की झलक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

जब भी आप शाओमी का नाम सुनते हैं तो आपके मन में सबसे पहले स्मार्टफोन का ही ख्याल आता है। लेकिन अब आपके ख्याल बदलने वाले हैं। दरसल हाल ही में शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च कर दी है और कंपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। आइये आपको बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको क्या खास फीचर्स मिलते हैं?

Xiaomi SU7

शाओमी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7

Xiaomi SU7 Electric Car: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोनों की बात करें तो आपके जहन में शाओमी का नाम जरूर आएगा। हालांकि शाओमी चीनी फोन निर्माता कंपनी है, लेकिन भारत में इस कंपनी के स्मार्टफोनों को काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कार की झलक दिखाई है। आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और क्या यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं की कारों को चुनौती दे पाएगी?

बैटरी और रेंजशाओमी द्वारा लॉन्च की गई SU7 को दो विकल्पों में उपलब्ध करवाया जाएगा और इन्हें SU7 और SU7 मैक्स का नाम दिया गया है। SU7 में जहां आपको 73.6 kWh की क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलेगी और यह आपको 668 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। दूसरी तरफ SU7 मैक्स में आपको 101 Kwh की बैटरी प्रदान की जायेगी और यह कार आपको 800 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें:

ताकत और डिजाईनअगर शाओमी की SU7 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर की ताकत के बारे में बात करें तो यह मोटर आपको 673 PS की ताकत प्रदान करेगी। SU7 में जहां आपको रियर व्हील ड्राइव मिलेगी, वहीं SU7 मैक्स में आपको ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प प्रदान किया जाएगा। कार के डिजाईन की बात करें तो आपको 20 इंच के एलॉय टायर, LED हेडलाइट और LED टेललाइट मिलते हैं और कार का बंपर काफी स्पोर्टी लगता है।

मुकाबला और अन्य फीचर्सयह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है और शाओमी की यह कार हुंडई की आयोनिक 6, पोर्श की टेकान और टेस्ला के मॉडल 3 के लिए चुनौती बन सकती है। इसके साथ ही कार में आपको 16.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो 25 स्पीकर्स वाले म्यूजिक सिस्टम से लैस है। इसके अलावा कार में सेफ्टी के लिए ADAS सिस्टम भी मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited