Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV

Sony Afeela 1 EV Showcased: सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन जापान का टेक जायंट है जिसने सीईएस 2025 में नई अफीला 1 पेश की है जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। खबरों की दुनिया में पिछले 5 साल से इस कार की चर्चा जारी थी, आखिकार सोनी ने होंडा के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर लिया है।

सीईएस 2025 में होंडा ने अफीला 1 के लिए रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है

मुख्य बातें
  • सोनी और होंडा ने बनाई ईवी
  • भारत में शायद ही लॉन्च होगी
  • हाइटेक फीचर्स से लोडेड अफीला

Sony Afeela 1 EV Showcased: आज के जमाने में कारें बहुत हाइटेक हो गई हैं और अब तो इनमें एआई का भी इस्तेमाल शुरू हो गया है। सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन जापान का टेक जायंट है जिसने सीईएस 2025 में नई अफीला 1 पेश की है जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। खबरों की दुनिया में पिछले 5 साल से इस कार की चर्चा जारी थी, आखिकार सोनी ने होंडा के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर लिया है। सीईएस 2025 में होंडा ने अफीला 1 के लिए रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक सेडान है जिसकी लंबाई लगभग एस-क्लास जैसी है, लेकिन तकनीक के मामले में ये बहुत आधुनिक है।

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध

सोनी और होंडा की साझेदारी में तैयार ये कार दो वेरिएंट्स - ओरिजन और सिग्नेचर में पेश की गई है। अगर आप इस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो सिर्फ 200 डॉलर में बुकिंग करा सकते हैं। अफीला 1 ओरिजन की कीमत 89,900 यूएसडी रखी गई है जो भारतीय मुद्रा में 77 लाख रुपये से भी ज्यादा है। सोनी अफीला 1 सिग्नेचर की कीमत करीब 94.20 लाख रुपये है।

कब मिलेगी डिलीवरी

जानकारी के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक कार का महंगा वेरिएंट 2026 के मध्य से ग्राहकों को मिलने लगेगा, वहीं 2027 में कहीं ओरिजन वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। बाहर से देखने पर अफीला 1 काफी आकर्षक सेडान लगती है, वहीं इसके केबिन में जाने के बाद आपको तकनीक का असली मजा मिलता है।

End Of Feed