Tata Nexon फेसलिफ्ट की स्टीयरिंग पर भी मिलेगा डिस्प्ले, 1 दिल कितनी बार जीतेगी
Tata Motors जल्द ही भारत में ग्राहकों की चहेती Nexon SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।
स्टीयरिंग व्हील पर मिलने वाले डिस्प्ले का भी खुलासा हो गया है।
- गजब फीचर्स से लैस नई नैक्सॉन
- अब स्टीयरिंग पर मिलेगा डिस्प्ले
- भारत में बहुत जल्द लॉन्च होगी
Tata Nexon Facelift Steering: टाटा मोटर्स लगातार नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग देश की सड़कों पर कर रही है, इससे कार के बहुत सारे फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही मिल गई है। कंपनी इस कार को केबिन से तो लगभग पूरी तरह बदलने वाली है, लेकिन इसके एक्सटीरियर में हुए बदलाव आपको बहुत प्रभावित करेंगे। हाल में नई कार टेस्टिंग के दौरान दिखी है जिसमें स्टीयरिंग व्हील पर मिलने वाले डिस्प्ले का भी खुलासा हो गया है। पहले से खूबसूरत इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अब और भी जोरदार स्टाइल और डिजाइन में पेश किया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 3 लाख रुपये में आपकी हो जाएगी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार WagonR CNG
लगातार जारी है कार की टेस्टिंग
टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग लगातार भारतीय सड़कों पर जारी है। कुछ समय पहले फेसलिफ्ट मॉडल का केबिन नजर आया है जिसमें नई एसयूवी के फीचर्स की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को जुलाई में लॉन्च करने वाली है। इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। नई नैक्सॉन मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है।
किन फीचर्स से लैस होगी एसयूवी?
नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प बड़े साइज का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रहा है जो मौजूदा एसयूवी में मिलने वाले 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम से बड़ा है। इसके अलावा हाल में कंपनी ने हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में जो पतला इंटरफेस दिया है, वो भी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ दिया जा सकता है। कंपनी ने यहां नई दो स्पोक वाली फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दी है जो टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगती है।
और कौन सी गाड़ियां ला रही टाटा?
टाटा मोटर्स 2023 के मध्य, अंत और 2024 की शुरुआत तक कई नई गाड़ियां भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई टाटा कर्व शामिल है जिसका डेब्यू अगले साल होने वाला है। इसके अलावा कंपनी टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ईवी मॉडल्स भी पेश करने वाली है। हालांकि सबसे पहले नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट ही लॉन्च की जाने वाली है जिसकी बुकिंग्स संभवतः जून 2023 में शुरू की जा सकती है।
कितनी अलग है नैक्सॉन फेसलिफ्ट
नई जनरेशन टाटा नैक्सॉन के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिला है जो एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है। यहां नए अलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी नजर आए हैं, इसके अलावा नई नैक्सॉन अब बहुत कुछ सफारी और हैरियर एसयूवी जैसी दिखने लगी है। कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी पतले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हिस्से में दोनों लाइट्स को जोड़ता एक लाइटबार दिया जाएगा।
कैसा होगा इंटीरियर और इंजन
नई नैक्सॉन के साथ अपडेटेड इंटीरियर मिलने वाला है जो नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिजाइन के साथ आएगा। यहां 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो नए पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साथी बनेगा। 2023 नैक्सॉन को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 108 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। टाटा मोटर्स यहां नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो 123 बीएचपी ताकत और 225 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited