RRR वाले रामचरण ने खरीदी 7.5 करोड़ की Rolls Royce, नहीं पीती पेट्रोल

Ram Charan New Rolls Royce Spectre: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण ने हाल में नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर खरीदी है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये है जिसे रामचरण के बहुत बड़े कार गैराज में अपनी जगह बनाई है। ये खूबसूरत कार है जो बेहद आरामदायक है।

Ramcharan Brings Home New Rolls Royce Spectre

आरआरआर वाले इस सुपरस्टार ने ये कार कले रंग में खरीदी है।

मुख्य बातें
  • रामचरण ने खरीदी नई रोल्स रॉयस
  • 7.5 करोड़ रुपये है कार की कीमत
  • पूरी तरह इलेक्ट्रिक है स्पैक्टर कार

Ram Charan New Rolls Royce Spectre: साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण के पास कारों का अंबार है और उन्होंने हाल में एक और नई शानदार कार खरीदी है। रामचरण ने 7.50 करोड़ रुपये कीमत वाली रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पैक्टर खरीदी है। आरआरआर वाले इस सुपरस्टार ने ये कार कले रंग में खरीदी है। हाल में उन्हें अपने परिवार के साथ इसी कार से एयरपोर्ट पर उतरते देखा गया है। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में खरीदी गई ये पहली रोल्स रॉयस स्पैक्टर है। इनका कार कलेक्शन बहुत बड़ा है जिसमें कई बेशकीमती और तेजी रफ्तार कारें शामिल हैं।

लंबी रेंज के साथ लॉन्च

रोल्स रॉयस स्पैक्टर के साथ 102 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज देता है। 195 किलोवाट फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 34 मिनट में ही 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है, वहीं 50 किलोवाट डीसी चार्जर के साथ 95 मिनट में ये ईवी इतना ही चार्ज होती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान के दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देती हैं। ये दोनों मिलकर कुल 585 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने कराई ग्राहकों की मौज, सभी कारों की वारंटी को बढ़ाया गया

हाइटेक है नई स्पैक्टर

नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर भले ही इलेक्ट्रिक है, लेकिन स्टाइल, डिजाइन और लग्जरी के मामले में ये रत्ती भर भी कम नहीं है। दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसका केबिन साफ बता देता है कि कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। इसके साथ ठेठ रोल्स रॉयस अंदाज की ग्रिल और उसपर लगा स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी लोगो मिला है। कार के साथ 23-इंच के ऐरो डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं। इसके अलावा झुकती हुई छत, एलईडी टेललाइट्स और सभी जगह क्रोम ग्रार्निश मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited