Times Drive Green Conclave & Awards 2024: बहुत खास इलेक्ट्रिक बस का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू, गडकरी बोले 30 सेकंड में चार्ज होगी

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: बायो फ्यूल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बात करते हुए नागपुर में जारी एक पायलेट प्रोजेक्ट के बारे में बताया है। टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव में गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के इस शहर में एक इलेक्ट्रिक बस का प्रयोग किया जा रहा है। ये बस खास इसीलिए है क्योंकि इसकी चार्जिंग की रफ्तार हैरानी में डालने वाली है।

टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव में गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के इस शहर में एक इलेक्ट्रिक बस का प्रयोग किया जा रहा है

मुख्य बातें
  • नागपुर में शुरू हुआ पायलेट प्रोजेक्ट
  • खास इलेक्ट्रिक बस की टेस्टिंग शुरू
  • 30 सेकंड में 40 किमी के लिए चार्ज

Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स ग्रुप के टाइम्स ड्राइव द्वारा आयोजित टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव 2024 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई बड़ी खबरें दी हैं। उन्होंने भारत में प्रदूषण को काबू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी है। उन्होंने बायो फ्यूल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बात करते हुए नागपुर में जारी एक पायलेट प्रोजेक्ट के बारे में बताया है। टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव में गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के इस शहर में एक इलेक्ट्रिक बस का प्रयोग किया जा रहा है। ये बस खास इसीलिए है क्योंकि इसकी चार्जिंग की रफ्तार हैरानी में डालने वाली है।

हर 40 किमी पर चार्जर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे बताया कि इस पायलेट प्रोजेक्ट में एक खास इलेक्ट्रिक बस की टेस्टिंग आज से ही शुरू हुई है। इसमें ये बस सवारी के साथ हर 40 किलोमीटर पर चार्जिंग के लिए रुकती है। गडकरी की मानें तो इस बस की बैटरी बहुत तेजी से चार्ज होती है और सिर्फ 30 सेकंड में ये अगले 40 किमी के लिए चार्ज हो जाती है। इनकी बात से साफ होता है कि हर 40 किमी पर एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर इस पूरे रास्ते पर लगाया गया है। ये इलेक्ट्रिक बस स्कोडा की है और सिमन्स के साथ हिटाची मिलकर इसकी चार्जिंग सर्विस दे रहे हैं। इसमें 135 लोग आ सकते हैं।

End Of Feed