जाकिर खान ने खरीदी ये जानदार SUV, Range Rover देखते ही पिघल गया सख्त....

स्टैंडअप कॉमेडियन Zakir Khan ने अपने लिए नई Land Rover Range Rover SUV खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 80 लाख रुपये है. जाकिर ने जोरदार इंजन वाली Range Rover Velar खरीदी है जिसका केबिन बहुत लग्जरी है.

Zakir Khan New Range Rover

अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जाकिर ने वेलार एसयूवी का कौन सा वेरिएंट खरीदा है.

मुख्य बातें
  • जाकिर खान ने खरीदी रेंज रोवर वेलार
  • करीब 80 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • तगड़े इंजन और हाइटेक फीचर्स से लैस

Zakir Khan Brings Home New Range Rover Velar SUV: स्टैंड अप कॉमेडी से मशहूर हुए इंदौर के सूरमा जाकिर खान ने नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है. इनकी सख्ती से अब भारत ही नहीं दुनिया वाकिफ हो चुकी है और संगीत घराने से आने वाले जाकिर मजाक के साथ शायरी भी अच्छी-खासी कर लेते हैं. उन्होंने हाल में अपने लिए नई रेंज रोवर वेलार एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 90 लाख रुपये है. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जाकिर ने वेलार एसयूवी का कौन सा वेरिएंट खरीदा है. संगीतकार जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है.

कितनी दमदार है रेंज रोवर वेलार

रेंज रोवर दुनियाभर में अपने दमदार इंजन और सभी रास्तों पर चलने की क्षमता के लिए मशहूर है. कंपनी ने वेलार एसयूवी के साथ 2.0-लीटर का इंजन दिया है जो करीब 274 बीएचपी ताकत और 430 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. आराम से लंबी दूरी तय की जा सके, इसीलिए कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. किसी भी रास्ते पर आसानी से ये चलाई जा सके, इसके लिए यहां 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिला है.

फीचर्स के मामले में कातिल एसयूवी

लैंड रोवर रेंज रोवर की कारें फीचर्स के लिए भी मशहूर हैं और कीमत के हिसाब से लग्जरी केबिन भी ग्राहकों को मिलता है. जाकिर खान ने जो रेंज रोवर वेलार खरीदी है उसका इंटीरियर देखकर ही लग्जरी का अंदाजा हो जाता है. वेलार के केबिन में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, पीएम 2.5 एयर फिल्टर के साथ केबन एयर आयोनाइजेशन, लेटेस्ट पिवि प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेरिडियन साउंड सिस्टम, हेड्सअप डिस्प्ले के साथ कई सारे एयरबैग्स और खूब सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited