स्टीलबर्ड लाने वाली है हाइटेक हेलमेट, ब्लूटूथ के अलावा मिलेंगे कई सारे धांसू फीचर्स

Steelbird बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई प्रीमियम हेलमेट रेंज लाने वाली हैं जिनमें ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इससे स्मार्टफोन हेलमेट से कनेक्ट हो जाएगा और बिना मोबाइल निकाले कॉल पर बात हो जाएगी।

स्मार्टफो हेलमे कनेक् जाएग बिन मोबाइ निकाल कॉ बा जाएग

मुख्य बातें
  • स्टीलबर्ड ला रही प्रीमियम हेलमेट
  • ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से भी लैस होंगे
  • बंपर निवेश कर रही है स्टीलबर्ड

Steelbird Helmet: कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 60 साल पुराने स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड में काम प्रगति पर है। इसमें 105 करोड़ रुपये की लागत से प्रतिदिन 50,000 हेलमेट की उत्पादन क्षमता बढ़ाना, तमिलनाडु में एक नए संयंत्र की खोज करना, अपनी खुदरा पहुंच का विस्तार करना, ब्लूटूथ वेरिएंट सहित प्रीमियम हेलमेट की एक रेंज लॉन्च करना शामिल है। प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने आईएएनएस को बताया, "हम उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अपने हिमाचल प्रदेश संयंत्र में 105 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। अगले साल तक हम मौजूदा 30,000 हेलमेट से प्रतिदिन 50,000 हेलमेट बनाएंगे।"

तमिलनाडु है प्राथमिकता

कपूर के मुताबिक, कंपनी दो चरणों में तमिलनाडु के होसूर में एक ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने की संभावना भी तलाश रही है। पहले चरण में 100 करोड़ और दूसरे चरण में 150 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रस्तावित 30,000 हेलमेट प्रतिदिन संयंत्र के लिए होसुर में जमीन तलाश रही है। वर्ष 2024 550 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले स्टीलबर्ड के लिए एक व्यस्त वर्ष होगा, क्योंकि यह लगभग 10 नए हेलमेट लॉन्च करेगा, जिनमें स्केटर्स के लिए कार्बन फाइबर से बने, बिल्ट-इन ब्लूटूथ के साथ, 15,000-20,000 रुपये की लागत वाले हाई एंड वेरिएंट और अन्य शामिल हैं।

End Of Feed