हमर से चलने वाले सुनील शेट्टी की पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत 8 लाख से भी कम
Suniel Shetty ने हाल में MG Comet EV खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। इसकी फोटो पोस्ट करते हुए सुनील ने लिखा कि ये उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है जो उन्हें बहुत पसंद आई।
इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है जो 10.36 लाख तक जाती है।
- सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट
- अन्ना की पहली इलेक्ट्रिक कार बनी
- 8 लाख रुपये से भी कम इसका दाम
Suniel Shetty First Electric Car: बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी नई कार कितने की है ये जानकर आप चौंक जाएंगे। सुनील शेट्टी ने हाल में नई एमजी कॉमेट ईवी जो उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है जो 10.36 लाख तक जाती है। कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है।
टिआगो ईवी से सीधा मुकाबला
एमजी इंडिया नई कॉमेट ईवी को आकर्षक प्राइस टैग पर बेच रही है जिससे इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की ईसी3 से भी इसका मुकाबला हो रहा है, लेकिन ईसी3 महंगी है। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी कार
एमजी कॉमेट के साथ 17.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में नई ईवी को 230 किमी तक चलाया जा सकता है। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए यहां तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। कार के पिछले एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 41 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क बनाती है, वहीं कॉमेट की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।
फीचर्स में भी पैसा वसूल है कॉमेट
एमजी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार के साथ दो 12.5-इंच के स्क्रीन दिए हैं जिनमें से पहला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। ये ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी सपोर्ट करता है। दूसरा स्क्रीन पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। कार में आपको कोई डैशबोर्ड नहीं मिलेगा, लेकिन सामान रखने के लिए काफी जगह दी गई है। यहां तक कि बैग टांगने के लिए हुक भी मिले हैं। ये कार सिंगल टोन कलर में व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर विकल्प में आई है, वहीं डुअल-टोन कलर्स में ग्राहकों को ग्रीन के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited