हमर से चलने वाले सुनील शेट्टी की पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत 8 लाख से भी कम

Suniel Shetty ने हाल में MG Comet EV खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। इसकी फोटो पोस्ट करते हुए सुनील ने लिखा कि ये उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है जो उन्हें बहुत पसंद आई।

इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है जो 10.36 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट
  • अन्ना की पहली इलेक्ट्रिक कार बनी
  • 8 लाख रुपये से भी कम इसका दाम

Suniel Shetty First Electric Car: बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी नई कार कितने की है ये जानकर आप चौंक जाएंगे। सुनील शेट्टी ने हाल में नई एमजी कॉमेट ईवी जो उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है जो 10.36 लाख तक जाती है। कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है।

टिआगो ईवी से सीधा मुकाबला

एमजी इंडिया नई कॉमेट ईवी को आकर्षक प्राइस टैग पर बेच रही है जिससे इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की ईसी3 से भी इसका मुकाबला हो रहा है, लेकिन ईसी3 महंगी है। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

End Of Feed