कार में लगवानी है सनरूफ, जान लीजिये फायदे-नुकसान और खर्चा

कार में लगी सनरूफ कस्टमर्स को अपनी तरफ काफी आकर्षित करती है। ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीदते हुए अब सनरूफ का ऑप्शन भी खोजते हैं। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बाहर से अपनी कार में सनरूफ लगवाते हैं। क्या आप भी अपनी कार में सनरूफ लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है।

कार में लगवानी है सनरूफ, जान लीजिये फायदे-नुकसान और खर्चा

Sunroof In Car: दुनिया के एडवांस होने के साथ ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र और कारें भी काफी तेजी से एडवांस हो रही हैं। सेफ्टी, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सनरूफ भी एक ऐसा फीचर है जो कस्टमर्स को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है। अब लोग कार खरीदते हुए सनरूफ का विकल्प भी खोजते हैं। दूसरी तरफ बहुत से लोग बाहर मार्केटों से भी अपनी कार में सनरूफ लगवाते हैं। आज हम आपको कार में मौजूद सनरूफ के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही हम यहां सनरूफ लगवाने में होने वाले खर्च के बारे में भी बतायेंगे।

कहां से लगवाएं कितना आयेगा खर्च

आप किसी भी कार मार्केट से सनरूफ लगवा सकते हैं। सनरूफ लगवाने के लिए आपको लगभग 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इतना ही नहीं, आफ्टर मार्केट सनरूफ में बहुत से फीचर्स के लिए अतिरिक्त खर्चा भी करना पड़ता है और यह 1.5 लाख रुपये तक जा सकता है।
End Of Feed