पहली नजर में नहीं पहचान पाएंगे कौन सी है ये SUV, अलग ही लेवल का मॉडिफिकेशन

Toyota Fortuner को वैसे तो किसी मॉडिफिकेशन की जरूरत नहीं होती, लेकिन फिलिपींस के ऑटोबॉट ऑफरोड पीएच ने इस SUV को जो अवतार दिया है वो देखने लायक है. यहां पहली नजर में फॉर्च्यूनर पहचान में नहीं आ रही.

Toyota Fortuner Modified By Autobot Offroad PH

इस टोयोटा फॉर्च्यूनर का जोरदार मॉडिफिकेशन करने वाले ऑटोबॉट ऑफरोड पीएच हैं

मुख्य बातें
  • फॉर्च्यूनर को बना दिया विशालकाय
  • दिखने में जोरदार हो गई ये SUV
  • अलग लेवल का है मॉडिफिकेशन
Toyota Fortuner Modified: बजट बड़ा है और SUV लेने का प्लान बनाया जाए तो सबसे पहले जहन में आने वाली गाड़ियों में टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम जरूर आता है. चाहे लुक हो या फिर इंजन, केबिन के फीचर्स हों या फिर कम्फर्ट... सभी मायनों में ये SUV एक जोरदार विकल्प बनकर उभरती है. हालांकि कुछ लोग इस SUV को भी मॉडिफाइ करवा लेते हैं, ऐसा ही कुछ फिलिपींस के एक शख्स ने कराया और इसका पिरणाम वाकई जोरदार निकला. धाकड़ लुक वाली इस SUV को मॉडिफिकेशन के बाद पूरी तरह नया लुक मिला है जो अब किसी पिकअप ट्रक की तरह हो गया है.
बीस्ट से मॉन्स्टर बनी SUV
इस टोयोटा फॉर्च्यूनर का जोरदार मॉडिफिकेशन करने वाले ऑटोबॉट ऑफरोड पीएच हैं जो फिलिपींस के केजॉन शहर में कारों के मॉडिफायर और ट्यूनर हैं. इस प्रोजेक्ट को एल्बीनो नाम दिया गया है जिसमें फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल जीआर-एस को तगड़ा लुक दिया गया है. SUV को 35-इंच के निटो मड एक्सट्रीम ऑफ-रोड टायर्स दिए गए हैं जो 2.-इंच केएमसी ग्रेनेड क्रॉल अलॉय व्हील्स के साथ मिले हैं. इसके सस्पेंशन को भी 6 इंच चढ़ाया गया है.
दिखने में तो कमाल है ये SUV
फॉर्च्यूनर के अगले हिस्से में दमदार बंपर दिया गया है और इसके साइड में ऑटोमैटिक स्टेप बोर्ड लगाया गया है. यहां टीजेएम स्नॉर्कल, रूफ रैक, कार्बन एग्ज्हॉस्ट पाइप, नया मड फ्लैप और ऐसे ही कई बदलाव किए गए हैं. SUV के केबिन में जानदार सीट्स दी गई हैं जो लाल और काले कवर्स में आती हैं. इस प्रोजेक्ट में फॉर्च्यूनर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो 201 एचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited