सुरेश रैना ने खरीदी देश की पहली नई जनरेशन Kia Carnival, शुरू हुई डिलीवरी

Suresh Raina Buys First Kia Carnival: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना नई जनरेशन किआ कार्निवल एमपीवी के पहले ग्राहक बने हैं। रैना ने दिल्ली में इस कार की डिलीवरी ली है और उन्होंने कार्निवल का लिमोजिन वेरिएंट वुना है। प्रीमियम कैटेगिरी की इस कार को 63.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

ीम इंडिया के पू्व खिला़ी सुेश ना इस एमपवी के ले ग्रहक ने है

मुख्य बातें
  • सुरेश रैना ने खरीदी नई किआ कार्निवल
  • भारत में नई कार्निवल के पहले ग्राहक
  • 63.90 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत

Suresh Raina Buys First Kia Carnival: किआ ने हाल में नई कार्निवल एमपीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जिसकी डिलीवरी भी अब शुरू कर दी गई है। डिलीवरी शुरू होना दिलचस्प इसीलिए है, क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस एमपीवी के पहले ग्राहक बने हैं। रैना ने दिल्ली में इस कार की डिलीवरी ली है और उन्होंने कार्निवल का लिमोजिन वेरिएंट वुना है। प्रीमियम कैटेगिरी की इस कार को 63.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक नई जनरेशन कार्निवल को लिमोजिन और लिमोजिन प्लस वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड केबिन

किआ ने कार्निवल एमपीवी की नई जनरेशन को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं। इसके केबिन में डुअल सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, अगली पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड रियर डोर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर्स वाला प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये हाइटेक फीचर्स हैं जो इस एमपीवी को बहुत आरामदायक और सेफ बनाते हैं।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed