Suzuki Access 125 का नया कारनामा, कंपनी ने इतने लाख लोगों को बेच दिया स्कूटर
Suzuki Access 125 Production Milestone: सुजुकी ऐक्सेस 125 इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 16 साल बाद पिछले साल 50 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया था, वहीं अगली 10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं।
10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं।
- सुजुकी एक्सेस 125 का कारनामा
- 60 लाख यूनिट का प्रोडक्शन पूरा
- डेढ़ साल में बिकी 10 लाख एक्सेस
Suzuki Access 125 Production Milestone: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 60 लाख सुजुकी ऐक्सेस प्लांट से बाहर भेजने का आंकड़ा छू लिया है। सुजुकी ऐक्सेस 125 इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 16 साल बाद पिछले साल 50 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया था, वहीं अगली 10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फसीनो के अलावा टीवीएस जूपिटर 125 जैसे स्कूटर्स से होता आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 91,300 रुपये तक जाती है।
इंजन और फीचर्स जोरदार
नई सुजुकी ऐक्सेस 125 के साथ आधुनिक इंजेक्शन तकनीक वाला 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7 एचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ऐक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में बेच रही है। इसके साथ ब्लूटूथ वाला डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, यूएसबी चार्जिंग, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिले हैं। इसमें 22.3 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है जो हेलमेट के लिए सटीक है।
ये भी पढ़ें : 2025 Honda Unicorn भारत में लॉन्च, 2 दशक से देश में बिक रही ये धाकड़ बाइक
हमारे लिए ये महत्वपूर्ण पल
इस मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी केनिची उमेदा ने कहा, सुजुकी एक्सेस 125 का 60 लाख प्रोडक्शन हमारे लिए एक महत्पूर्ण पल है। ये हमारे ग्राहकों द्वारा देशी और विदेशी मार्केट में एक्ससे 125 को दिए गए प्यार से बढ़े आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस मौके पर हम अपने ग्राहकों, डीलर पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है। जोरदार डिमांड के बीच हम इस प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने में तत्पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Amaze की पिछली जनरेशन पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, बंपर बचत का गोल्डन चांस
Hero Electric के खिलाफ शुरू होगी दिवाला कार्यवाही, NCLT ने दिया आदेश
2024 Kia Sonet की 1 लाख बिक्री पूरी हुई, सनरूफ वाले वेरिएंट की डिमांड करीब 80%
Osamu Suzuki का हुआ निधन, इन्होने लगाया भारतीयों को कार का चस्का
2025 में Tata ला रहा ये धाकड़ कारें, CNG से इलेक्ट्रिक तक सब मिलेगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited