Suzuki Access 125 का नया कारनामा, कंपनी ने इतने लाख लोगों को बेच दिया स्कूटर

Suzuki Access 125 Production Milestone: सुजुकी ऐक्सेस 125 इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 16 साल बाद पिछले साल 50 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया था, वहीं अगली 10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं।

10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं

मुख्य बातें
  • सुजुकी एक्सेस 125 का कारनामा
  • 60 लाख यूनिट का प्रोडक्शन पूरा
  • डेढ़ साल में बिकी 10 लाख एक्सेस

Suzuki Access 125 Production Milestone: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 60 लाख सुजुकी ऐक्सेस प्लांट से बाहर भेजने का आंकड़ा छू लिया है। सुजुकी ऐक्सेस 125 इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 16 साल बाद पिछले साल 50 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया था, वहीं अगली 10 लाख यूनिट पिछले करीब डेढ़ साल में कंपनी ने बेच दी हैं। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फसीनो के अलावा टीवीएस जूपिटर 125 जैसे स्कूटर्स से होता आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 91,300 रुपये तक जाती है।

इंजन और फीचर्स जोरदार

नई सुजुकी ऐक्सेस 125 के साथ आधुनिक इंजेक्शन तकनीक वाला 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7 एचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ऐक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में बेच रही है। इसके साथ ब्लूटूथ वाला डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, यूएसबी चार्जिंग, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिले हैं। इसमें 22.3 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है जो हेलमेट के लिए सटीक है।

End Of Feed