बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज

ऑटो एक्सपो 2025 का आगाज हो चुका है। इस बार आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सुजुकी मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस (Suzuki Access Electric) आज ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान पेश कर दिया है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ खास है।

बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर

Suzuki Access Electric: भारतीय दोपहिया वाहन मार्केट दुनिया में सबसे बड़ी है और फिलहाल तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तरफ बढ़ रही है। आज ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान सुजुकी की तरफ से कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस (Suzuki E Access) पेश किया गया है। इस स्कूटर में 3.07 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी ऑफर की गई है। पोर्टेबल चार्जर की मदद से इस स्कूटर को 6 घंटे 42 मिनट और फास्ट चार्जर की मदद से 2 घंटे में 12 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। आइये जानते हैं सुजुकी ई-एक्सेस के खास फीचर्स के बारे में सबकुछ।

सुजुकी ई-एक्सेस: रेंज और टॉप स्पीड

सुजुकी ई-एक्सेस को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 91 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। सुजुकी ई-एक्सेस एक किलोमीटर के लिए 39 वाट आवर जितनी एनर्जी का इस्तेमाल करता है। सुजुकी एक्सेस में 3 राइड मोड्स मिलते हैं यहां ECO, राइड A और राइड B मोड दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलता है। सेफ्टी के लिए स्कूटर में साइड-स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम और टिप-ओवर-डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed