भारत में बहुत खास नहीं है Maruti Suzuki Jimny 5 डोर की बिक्री, अब कंपनी ने खेला ये कार्ड

maruti suzuki jimny 5 door की बिक्री भारतीय मार्केट में गिरती जा रही है, अब कंपनी ने iims 2024 में इस दमदार एसयूवी को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। वहां के मार्केट में पहले से जिम्नी 3 डोर की बिक्री जारी है।

इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है और यहीं से इसे विदेशों में निर्यात भी किया जाता है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर लॉन्च
  • IIMS 2024 में शोकेस हुई SUV
  • भारत में लगातार गिर रही है बिक्री

Suzuki Jimny Launched In IIMS 2024: सुजुकी ने आईआईएमएस 2024 में 5 दरवाजों वाली जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है। पहले इस देश में जिम्नी 3-डोर बेची जा रही है, यानी अब इंडोनेशिया में ये दोनों एसयूवी एक साथ बिकना शुरू हो गई हैं। नई जिम्नी 5-डोर की वहां के मार्केट में शुरुआती कीमत करीब 23.6 लाख रुपये रखी गई है, टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 25.4 लाख रुपये है। इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है और यहीं से इसे विदेशों में निर्यात भी किया जाता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में ये एसयूवी बिक्री के मामले में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है, हालांकि इसका परफॉर्मेंस जोरदार है।

संबंधित खबरें

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

संबंधित खबरें

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed