दक्षिण अफ्रीका में धमाल मचाने लॉन्च हुई सुजुकी जिम्नी 5-डोर, जानें कितनी है कीमत

सुजुकी ने भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसे 3-डोर मॉडल के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने वहां के मार्केट में इसकी कीमत करीब 19.7 लाख रुपये रखी है।

टॉप मॉडल की कीमत करीब 22 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में होती है

मुख्य बातें
  • जिम्नी 5-डोर साउथ अफ्रीका में लॉन्च
  • 19.7 लाख रुपये वहां के मार्केट में दाम
  • लगभग भारतीय मॉडल जैसे फीचर्स हैं

Suzuki Jimny Launched In South Africa: दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी लॉन्च कर दी है। पहले इस देश में जिम्नी 3-डोर बेची जा रही है, यानी अब साउथ अफ्रीका में ये दोनों एसयूवी एक साथ बिकना शुरू हो गई हैं। नई जिम्नी 5-डोर की वहां के मार्केट में कीमत करीब 19.7 लाख रुपये रखी गई है जो भारतीय मार्केट की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ी नहीं है। इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 22 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में होती है। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में जिम्नी 5-डोर के फीचर्स में नाम मात्र के बदलाव किए हैं, हालांकि वहां रंगों के विकल्प ज्यादा मिले हैं।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

End Of Feed