इस Suzuki Jimny को खरीदने के लिए पैसा नहीं किस्मत चाहिए, लुक में है कातिल

Suzuki Jimny बहुत लंबे समय से ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है और कंपनी ने 1970 में पहली बार लॉन्च हुई इस SUV का स्पेशल हेरिटेज एडिशन शोकेस किया है. भारत में नई जिम्नी पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई है.

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये होती है.

मुख्य बातें
  • सुजुकी जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन
  • जोरदार लुक और स्टाइल में हुई पेश
  • देखते ही अटक आएगी इस पर नजर

Suzuki Jimny Special Heritage Edition: भारतीय मार्केट में जिम्नी शोकेस हुए अभी दो महीना भी नहीं हुआ है जो वैश्विक मार्केट में दशकों से बेची जा रही है. कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का 5-डोर मॉडल लॉन्च किया है और बहुत कम समय में इसे 22,000 लोगों ने बुक भी करा लिया है. आज हम आपको एक खास जिम्नी के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन है और इसे ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में 33,490 ऑसी डॉलर्स में लॉन्च किया गया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये होती है. कंपनी इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट ही तैयार करके बेचने वाली है.

संबंधित खबरें

1970 से जारी है लेगेसी

संबंधित खबरें

सुजुकी जिम्नी को पहली बार 1970 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से ही ये एसयूवी सुपरहिट की कैटेगिरी में आ गई. इसी लेगेसी के शानदार सफर को दिखाते हुए सुजुकी ने जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन शोकेस किया है जिसे कंपनी ने दो दारवाजों वाने वर्जन पर तैयार किया है. बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली 3-डोर जिम्नी को भारत में ही बनाया जाता है और यहीं से इसका निर्यात होता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed