मार्केट में धमाल मचाने आया अर्टिगा का हाइब्रिड मॉडल, माइलेज जान चौंक जाएंगे आप

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid: Maruti Suzuki की Ertiga MPV का भारत में जलवा है, अब कंपनी ने IIMS 2024 में नई Ertiga Cruise Hybrid लॉन्च कर दी है। भारतीय मार्केट में बहुत जल्द हाइब्रिड इंजन वाली इस कार को लॉन्च किया जाएगा।

भारत में उत्पादन होने के बाद इसकी कीमत में कमी निश्चित तौर पर आने वाली है

मुख्य बातें
  • 2024 सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी ये MPV
  • 20 किमी/लीटर तक देगी माइलेज
Maruti Suzuki Ertiga Cruise Hybrid: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी है। अब कंपनी ने इसका नया हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो यानी आईआईएमएस 2024 में सुजुकी अर्टिगा क्रूज नाम से इस हाइब्रिड एमपीवी को लॉन्च किया गया है जिसकी भारत में जल्द एंट्री होने वाली है। इसे एक्सटीरियर में कुछ बदलाव और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया गया है। भारतीय मुद्रा में इस एमपीवी की कीमत 15.3 लाख रुपये होती है, लेकिन भारत में उत्पादन होने के बाद इसकी कीमत में कमी निश्चित तौर पर आने वाली है।
संबंधित खबरें

20 किमी तक माइलेज

नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज के साथ के15बी स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 10 एएच बैटरी से लैस है। ये 1.5-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन है जो 104 पीएस ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि नई अर्टिगा हाइब्रिड 20 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। भारत में बिकने वाली सिआज हाइब्रिड में भी यही इंजन मिलता है। इस एमपीवी को दो रंगों - पर्ल व्हाइट के साथ कूल ब्लैक डुअल टोन और कूल ब्लैक में पेश किया गया है। कुल मिलाकर सामान्य अर्टिगा की तुलना में नई हाइब्रिड एमपीवी काफी स्पोर्टी दिखती है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : इस SUV को खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे ग्राहक, चंद दिनों में वेटिंग पहुंची 7 महीने
संबंधित खबरें
End Of Feed