सुजुकी हायाबूसा के 25 साल पूरे, कंपनी ने लॉन्च किया शानदार लुक वाला एनिवर्सरी एडिशन

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Edition: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हायाबूसा के 25 साल पूरे होने पर खास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 17.70 लाख रुपये है और दिखने में ये नई मोटरसाइकिल रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन में जोरदार दिखती है।

कंपन मोटरसाइकि एक्सशोरू कीम 17.70 ला रुपय रख

मुख्य बातें
  • सुजुकी हायाबूसा एनिवर्ससी एडिशन लॉन्च
  • 17.70 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत
  • रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन में दिख रही धाकड़

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Edition: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इसी खुशी में कंपनी ने हायाबूसा का 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 17.70 लाख रुपये रखी है। सुजुकी हायाबूसा जीएसएक्स1300आर नाम से पहली बार 1999 में इसे लॉन्च किया गया था और भारतीय मार्केट में इसकी बिक्री 2016 में शुरू हुई। सुजुकी ने देश में इस शानदार बाइक का थर्ड जनरेशन मॉडल 2021 में पेश किया था जो फिलहाल मार्केट में बिक रही है।

कितना दमदार है इंजन

रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन में हायाबूसा एनिवर्सरी एडिशन शानदार लगा रहा है। सुजुकी हायाबूसा के साथ 1340 सीसी का इन-लाइन 4-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये डीओएचसी इंजन सुजुकी के इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाइ डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम से लैस है। इंजन दिया है जो 190 बीएचपी ताकत और 150 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End Of Feed