Suzuki Access 125 ने किया बड़ा कारनामा, 50,00,000वीं यूनिट गुरुग्राम प्लांट से रवाना
Suzuki Motorcycle India ने Access 125 स्कूटर की 50,00,000वीं यूनिट अपने गुरुग्राम प्लांट से बाहर भेजी हैं। Access 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,400 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 89,500 रुपये तक जाती है।
इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,400 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 89,500 रुपये तक जाती है।
- सुजुकी ऐक्सेस 125 का कारनामा
- 50 लाख यूनिट का उत्पादन पूरा
- गुरुग्राम प्लांट ने पाया ये मुकाम
Suzuki Access 125 Production Milestone: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हरियाणा स्थित अपने गुरुग्राम प्लांट से 50 लाख सुजुकी ऐक्सेस बाहर भेजने का आंकड़ा छू लिया है। सुजुकी ऐक्सेस 125 इस सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है जिसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 50 लाख यूनिट 16 साल में तैयार की हैं। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फसीनो के अलावा टीवीएस जूपिटर 125 जैसे स्कूटर्स से होता आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,400 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 89,500 रुपये तक जाती है।
इंजन और फीचर्स दोनों में जोरदार
नई सुजुकी ऐक्सेस 125 के साथ 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7 एचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ऐक्सेस 125 को तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में बेच रही है। इसके साथ ब्लूटूथ वाला डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, यूएसबी चार्जिंग, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिले हैं।
ये भी पढ़ें : अब 250 CC सेगमेंट में उत्पात मचाने वाली है Triumph, वेबसाइट पर दिखी नई बाइक्स
क्या बोले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर
सुजुकी द्वारा गुरुग्राम प्लांट से 50,00,000वीं ऐक्सेस 125 बाहर बेचने का माइलस्टोन रखा गया है। इस मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर केनिचि उमेदा ने कहा, “सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में हम सबके लिए ये बड़ मील का पत्थर है। ये हमारी प्रतिबद्धता और भारत के साथ-साथ विदेशी ग्राहकों द्वारा सुजुकी ऐक्सेस 125 को मिलने वाला प्यार की ओर इशारा करता है। भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हमने आरामदायक फीचर्स से ऐक्सेस 125 को आज की तारीख में लैस किया है।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Hero-Harley: हीरो और हार्ले साथ मिलकर बनायेंगे नई बाइक, X440 लाइनअप में जुड़ेगी नई मोटरसाइकिल
Upcoming Mahindra Cars: 2025 में महिंद्रा ला रही ये SUVs, क्या कुछ होगा खास, कब होंगी लॉन्च जानें सबकुछ
7-सीटर Maruti Grand Vitara की टेस्टिंग शुरू, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखेगी!
कुछ ही दिन बाद लॉन्च होंगी 2 नई KTM बाइक्स, एडवेंचर पसंद करने वालों की मौज
New Kia Syros की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, कीमत बताएगी कितना धमाल मचाएगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited