सुजुकी ने इन 125cc स्कूटर्स को वापस बुलाया, जाने कहीं आपकी सवारी तो नहीं लिस्ट में

जानी-मानी स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी ने हाल ही में 125cc के स्कूटर्स को वापस मंगवाया है। कस्टमर्स से कहा गया है कि वह आस-पास मौजूद सर्विस सेंटर में ले जाकर वाहन की चेकिंग करवा लें। आइये आपको बताते हैं कि कंपनी ने किन स्कूटर्स को वापस मंगवाया है।

सुजुकी ने इन 125cc स्कूटर्स को वापस बुलाया, जाने कहीं आपकी सवारी तो नहीं लिस्ट में

Suzuki Scooters And Bikes: जानी मानी जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद 125cc स्कूटर्स में से तीन मॉडल्स को वापस बुला लिया है। साथ ही कंपनी ने अपनी एडवेंचर बाइक 800 DE की कुछ यूनिट्स को भी वापस मंगवाया है। कंपनी के इस फैसले से कुल 3,88,411 वाहन प्रभावित होंगे। आइये जानते हैं कि कंपनी द्वारा कौन से मॉडल्स को वापस मंगवाया गया है और आखिर इस फैसले के पीछे क्या वजह है?

कौन से मॉडल्स को मंगवाया गया वापस?

सुजुकी ने अपने बेस्टसेलिंग 125cc स्कूटर्स एक्सेस, अवेनिस और बर्गमैन की यूनिट्स को वापसी मंगवाया है। 30 अप्रैल 2022 से 2 दिसंबर 2022 के बीच बनाये गए स्कूटर्स को वापस मंगवाया गया है। कंपनी द्वारा वापस मंगवाए गए स्कूटर्स में 2 लाख 60 हजार स्कूटर्स सिर्फ एक्सेस 125 मॉडल के हैं। साथ ही अवेनिस 125 स्कूटर की 52,578 और बर्गमैन 125 की 72,045 यूनिट्स को वापस मंगवाया गया है। कंपनी ने ग्राहकों को जल्द से जल्द स्कूटर्स को नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जाकर चेक करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें:

क्या है वजह?

सुजुकी द्वारा लिया गया यह फैसला इग्निशन कॉएल के साथ इनस्टॉल की गई हाई टेंशन वाली खराब कॉर्ड के चलते लिया गया है। कंपनी का कहना है कि संबंधित समस्या की वजह से कस्टमर्स को इंजन स्टाल होने और स्टार्ट होने में दिक्कत होने में दिक्कत आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से कंपनी ने कहा है कि स्कूटर्स को पास मौजूद सर्विस सेंटर में ले जाकर चेक करवा लिया जाए और अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो सर्विस सेंटर द्वारा ठीक कर दी जायेगी।

End Of Feed