Suzuki Electric Scooter: अब सुजुकी भी भारत लाने वाली है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे जोरदार फीचर्स
जानी मानी कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी के स्कूटर्स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारत में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चयन कर रहे हैं और इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला किया है कि जल्द ही वह भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। आइये जानते हैं सुजुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास हो सकता है।

अब सुजुकी भी भारत लाने वाली है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे जोरदार फीचर्स
Suzuki Electric Scooter: जानी-मानी जापानी कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की बाइक्स और स्कूटर्स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारतीय दोपहिया मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक विकल्पों की तरफ बढ़ रही है। इस ट्रेंड को देखते हुए अब सुजुकी जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। इससे पहले कई बार सुजुकी ई-बर्गमैन स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है लेकिन यह स्कूटर ई-बर्गमैन से काफी अलग होगा और इसमें फिक्स्ड बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार सुजुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भारत में XF091 हो सकता है। इस स्कूटर का प्रोडक्शन इस साल दिसंबर में शुरू किया जाएगा और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्कूटर भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सालाना 25,000 यूनिट्स बनाएगी।
यह भी पढ़ें: जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर, जानिये क्या है वजह
सुजुकी का ई-बर्गमैन
साल भर पहले सुजुकी ने लोगों के सामने स्वेपेबल बैटरी वाला ई-बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। इसके बाद से कई बार इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट भी किया गया था। सुजुकी के XF091 स्कूटर और ई-बर्गमैन के बीच कितनी समानताएं होंगी, यह भी तक साफ नहीं हो पाया है। बर्गमैन और एक्सेस स्कूटर ब्रैंड्स को देखते हुए यह भी हो सकता है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम इन्हीं किसी एक ब्रैंड के नाम पर रख दे। इस स्कूटर के फीचर्स और अन्य जानकारी को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास फीचर्स ऑफर किये जायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited