Suzuki Electric Scooter: अब सुजुकी भी भारत लाने वाली है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे जोरदार फीचर्स

जानी मानी कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी के स्कूटर्स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारत में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चयन कर रहे हैं और इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला किया है कि जल्द ही वह भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। आइये जानते हैं सुजुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास हो सकता है।

अब सुजुकी भी भारत लाने वाली है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे जोरदार फीचर्स

Suzuki Electric Scooter: जानी-मानी जापानी कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की बाइक्स और स्कूटर्स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारतीय दोपहिया मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक विकल्पों की तरफ बढ़ रही है। इस ट्रेंड को देखते हुए अब सुजुकी जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी। इससे पहले कई बार सुजुकी ई-बर्गमैन स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है लेकिन यह स्कूटर ई-बर्गमैन से काफी अलग होगा और इसमें फिक्स्ड बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।

कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स के अनुसार सुजुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भारत में XF091 हो सकता है। इस स्कूटर का प्रोडक्शन इस साल दिसंबर में शुरू किया जाएगा और इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्कूटर भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सालाना 25,000 यूनिट्स बनाएगी।

End Of Feed