Tata Altroz बनी भारत की सबसे सस्ती कार जिसके साथ मिलती है सनरूफ

Tata Motors ने कुछ समय पहले ही भारत में Altroz का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये है। ये भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है जिसके साथ Sunroof दी जाती है।

मुख्य बातें
  • भारत की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख
  • अल्ट्रोज सीएनजी के साथ मिली सनरूफ

Most Affordable CNG Car: भारत में सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है और ग्राहक अब महंगे पेट्रोल की जगह सीएनजी कारों में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज भी भारत में काफी पसंद की जाती है जिसका सीएनजी वेरिएंट फुल पैसा वसूल डील बन चुका है। कंपनी ने इस सीएनजी कार के साथ सिंगल पेल इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है जिसके बाद ये भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है जिसके साथ सनरूफ दी जाती है। इसके बाद ह्यून्दे आई20 का नंबर आता है जिसके सनरूफ वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है।

मिला डुअल सिलेंडर सेटअप

टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही अल्ट्रोज आईसीएनजी भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये है। ये भारत में पहली सीएनजी कार है जिसके साथ ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम दिया गया है। यही वजह है कि कार में अब ग्राहकों को बाकी सीएनजी कारों की तुलना में पर्याप्त बूट स्पेस मिलने लगा है। इसके अलावा टिआगो और टिगोर के बाद ये टाटा की तीसरी सीएनजी कार है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज और पंच के आईसाएनजी वर्जन पेश किए थे, इनमें से अल्ट्रोज को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है।

End Of Feed