लॉन्च से पहले लीक हुआ Tata Altroz CNG का ब्रोशर, सामने आई तमाम जानकारी

Tata Motors बहुत जल्द नई Altroz CNG भारत में लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले कार का ब्रोशर लीक हो गया है जिसमें इसके वेरिएंट्स की जानकारी सामने आ गई है।

अल्ट्रोज सीएनजी के साथ कंपनी नया ट्विन सिलेंडर सेटअप देने वाली है।

मुख्य बातें
  • Tata Altroz CNG का ब्रोशर लीक
  • 21,000 रुपये में करें कार की बुकिंग
  • माइलेज के मामले में जोरदार है कार

Tata Altroz iCNG Brochure Leaked: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में ग्राहकों के बीच पॉपुलर अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट से पर्दा हटाया है। अब कंपनी ने अल्ट्रोज आईसीएनजी के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। लॉन्च से ठीक पहले इस कार का ब्रोशर लीक हुआ है जिससे इसके वेरिएंट्स की तमाम जानकारी सामने आ गई है। अल्ट्रोज सीएनजी के साथ कंपनी नया ट्विन सिलेंडर सेटअप देने वाली है जिससे लगेज रखने के लिए काफी स्टोरेज मिलेगा।

संबंधित खबरें

कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगी?

संबंधित खबरें

ब्रोशर में लीक हुई जानकारी के हिसाब से टाटा मोटर्स नई अल्ट्रोज सीएनजी को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च करने वाली है। इनमें एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सएम प्लस -एस-, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस -एस- और एक्सजेड प्लस ओ -एस- शामिल हैं। इन वेरिएंट्स में से एक्सएम प्लस -एस-, एक्सजेड प्लस -एस- और एक्सजेड प्लस ओ -एस- वेरिएंट्स के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ वॉइस असिस्ट फीचर देने वाली है। इस फीचर के साथ अल्ट्रोज पहली सीएनजी हैचबैक बनेगी जिसके साथ सनरूफ मिलने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed