Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N Line: टाटा अल्ट्रोज रेसर बनाम ह्यून्दे i20, कौन सी हैचबैक में आपके लिए क्या है खास

हाल ही में टाटा ने अपनी पॉपुलर हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का नया रेसर वेरी टी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह इस कार का सीधा मुकाबला ह्यून्दे कि हैचबैक i20 N लाइन से है। दोनों ही कारों में कुछ समानताएं तो कुछ अंतर भी हैं। आइये समझते हैं कि कौन सी कार में आपके लिए क्या खास फीचर्स हैं और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सी कार ज्यादा सही है।

अल्ट्रोज रेसर बनाम ह्यून्दे i20, कौन सी हैचबैक में आपके लिए क्या है खास

Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N Line: हाल ही में टाटा ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का नया और ज्यादा स्पोर्टी, रेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। भारतीय कार मार्केट में टाटा अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला सीधे तौर पर ह्यून्दे i20 एन लाइन से होगा (Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N Line)। दोनों ही कारें हैचबैक सेगमेंट की काफी पॉपुलर कारें हैं। दोनों ही कारों में कुछ फीचर्स एक जैसे हैं तो कुछ अलग और बेहतर फीचर्स भी हैं। लेकिन कस्टमर्स की अपनी जरूरतें होती हैं। आइये समझते हैं कि कौन सी कार में आपको क्या फीचर देखने को मिल सकते हैं और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सी कार ज्यादा फिट बैठती है।

फीचर्स/फैक्टरटाटा अल्ट्रोज रेसरह्यून्दे i20 N लाइन
शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये 10 लाख रुपये
इंजन1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल1 लीटर टर्बो पेट्रोल
अधिकतम ताकत120 PS120 PS
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल6 स्पीड मैन्युअल/ 7 स्पीड DCT
इंफोटेनमेंट सिस्टम10.2 इंच8 इंच से 10.2 इंच
वेरिएंट्सR1, R2 और R3N6 और N8
एयरबैग66
वेरिएंट्स और कीमत

टाटा अल्ट्रोज रेसर को R1, R2 और R3 नामक तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। दूसरी तरफ हुंडई N लाइन के दो ही वेरिएंट्स हैं जिन्हें N6 और N8 नाम दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर का बेस वेरिएंट R1 है और इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये है। दूसरी तरफ ह्यून्दे i20 N लाइन के N6 वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये है। टाटा अल्ट्रोज रेसर के टॉप मॉडल R3 की कीमत 10.99 लाख रुपये है जबकि ह्यून्दे i20 N लाइन के टॉप मॉडल N8 की कीमत 11.27 लाख रुपये है। इस तरह टाटा अल्ट्रोज रेसर का बेस मॉडल ह्यून्दे i20 एन लाइन के बेस मॉडल से 51,000 रुपये सस्ता है। वहीं टाटा अल्ट्रोज रेसर का टॉप मॉडल भी ह्यून्दे i20 एन लाइन के टॉप मॉडल से 28,000 रुपये सस्ता है।

End Of Feed