Tata का किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल शुरू, गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Tata King Of SUV Festival: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में 20 लाख एसयूवी बेचने का आंकड़ा छू लिया है। इसी खुशी में कंपनी ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल शुरू किया है जिसमें ईंधन से चलने वाली और इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ईंधन से चलने वाली और इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है

मुख्य बातें
  • टाटा किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल शुरू
  • 20 लाख एसयूवी बेचने का मनाया जश्न
  • इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रहा डिस्काउंट

Tata King Of SUV Festival: टाटा मोटर्स ने 1991 में पहली बार अपनी पहली एसयूवी टाटा सिएरा एसयूवी लॉन्च की थी। तब से लेकर अब तक कंपनी भारतीय मार्केट में 20 लाख एसयूवी पार करने का कीर्तिमान प्राप्त कर चुकी है। कंपनी मील के इस पत्थर को कायम करने का जश्न मना रही है टाटा ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल शुरू किया है। इस फेस्टिवल में ईंधन से चलने वाली और इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फेस्टिवल के तहत टाटा हैरियर और टाटा सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत को घटाकर क्रमशः 14.99 लाख और 15.49 लाख रुपये कर दिया गया है। यहां चुनिंदा वेरिएंट्स पर 1.40 लाख रुपये तक छूट मिली रही है।

इलेक्ट्रिक कारों पर भी ऑफर्स

किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल में टाटा ने अन्य एसयूवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी भारी डिस्काउंट दिया है। इसमें टाटा नैक्सॉन ईवी पर 1.30 लाख रुपये तक फायदा उठाया जा सकता है, वहीं पंच ईवी खरीदने पर ग्राहकों 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं। बता दें कि इसी महीने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल चलेगा, यानी 31 जुलाई 2024 से पहले टाटा एसयूवी की बुकिंग करने वालों को ही इस ऑफर का फायदा मिलेगा।

End Of Feed