Tata की इस इलेक्ट्रिक SUV ने खींचा 42,000 Kg वजन, गजब ताकतवर है Curvv EV
Tata Curvv Pulls 42000 Kg: टाटा ने अब नए तरीके से अपनी गाड़ियों की ताकत ग्राहकों को दिखाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने पार्ट 1 का वीडियो जारी कर दिखा है कि कैसे टाटा कर्व बेहद दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा कर्व की ताकत का अंदाजा ग्राहकों को सही से हो सके, इस लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ एक कारनामा किया है।
Curvv EV से टो करके 3 ट्रक खींचे गए हैं जिसका कुल भार 42,000 किलोग्राम बताया गया है।
मुख्य बातें
- Tata Curvv ने एक साथ खींचे 3 ट्रक
- कुल 42,000 किग्रा वजन खींच दिया
- कंपनी ने जारी किया इसका वीडियो
Tata Curvv Pulls 42000 Kg: टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट का दबदबा कायम करके चल रही है। कंपनी ने अब नए तरीके से अपनी गाड़ियों की ताकत ग्राहकों को दिखाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने पार्ट 1 का वीडियो जारी कर दिखा है कि कैसे टाटा कर्व बेहद दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा कर्व की ताकत का अंदाजा ग्राहकों को सही से हो सके, इस लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ एक कारनामा किया है। हाल में टाटा मोटर्स ने नई कर्व से 42,000 किलोग्राम वजन खींच कर दिखाया है जो किसी कार के लिए बहुत बड़ी बात है।
42,000 किग्रा भार खींचा
टाटा मोटर्स ने कर्व की ताकत दिखाते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस एसयूवी से टो करके 3 ट्रक खींचे गए हैं जिसका कुल भार 42,000 किलोग्राम बताया गया है। ये असल में हैरान कर देने वाली बात है। टाटा कर्व को एक जंजीर से 3 ट्रकों से कनेक्ट किया गया और इसके पीछे से तीनों को जोड़ा गया। इसके बाद दमदार इंजन वाली इस एसयूवी से टो करके 14,000 किग्रा भार वाले 3 डंपर्स को खींचा गया।
मोटी चेन से किया टो
टाटा कर्व को मोटी चेन के साथ इन डंपर्क से कनेक्ट किया गया। ये तीनों डंपर्स भी टाटा मोटर्स के ही थे। प्रत्येक का भार 14,000 किग्रा था। कर्व ने बहुत आसानी से इन तीनों ट्रक्स को खींचना शुरू कर दिया। 42,000 किग्रा के अलावा इस चेन का भार भी कम नहीं था। इस एसयूवी के साथ 1.2-लीटर रेवेट्रॉन टर्बो पेट्रोल, 105-लीटर क्रायोजेट टर्बो डीजल इंजन मिलते हैं। इसके अलावा 1.2-लीटर हाइपीरियन गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन भी मिला है।
कितनी है कीमत
टाटा कर्व की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 19 लाख रुपये तक जाती है। ये फुल पैसा वसूल एसयूवी है जिसका कूपे स्टाइल और भी जोरदार लुक इसे देता है। टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी की ताकत दिखाते हुए 42,000 किग्रा वजन बहुत आसानी से खींच कर दिखाया है। ये कोई मामूली काम नहीं है, इससे ब्रांड की एसयूवी का पावर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited