Tata की इस इलेक्ट्रिक SUV ने खींचा 42,000 Kg वजन, गजब ताकतवर है Curvv EV

Tata Curvv Pulls 42000 Kg: टाटा ने अब नए तरीके से अपनी गाड़ियों की ताकत ग्राहकों को दिखाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने पार्ट 1 का वीडियो जारी कर दिखा है कि कैसे टाटा कर्व बेहद दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा कर्व की ताकत का अंदाजा ग्राहकों को सही से हो सके, इस लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ एक कारनामा किया है।

Curvv EV से टो करके 3 ट्रक खींचे गए हैं जिसका कुल भार 42,000 किलोग्राम बताया गया है

मुख्य बातें
  • Tata Curvv ने एक साथ खींचे 3 ट्रक
  • कुल 42,000 किग्रा वजन खींच दिया
  • कंपनी ने जारी किया इसका वीडियो

Tata Curvv Pulls 42000 Kg: टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट का दबदबा कायम करके चल रही है। कंपनी ने अब नए तरीके से अपनी गाड़ियों की ताकत ग्राहकों को दिखाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने पार्ट 1 का वीडियो जारी कर दिखा है कि कैसे टाटा कर्व बेहद दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा कर्व की ताकत का अंदाजा ग्राहकों को सही से हो सके, इस लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ एक कारनामा किया है। हाल में टाटा मोटर्स ने नई कर्व से 42,000 किलोग्राम वजन खींच कर दिखाया है जो किसी कार के लिए बहुत बड़ी बात है।

42,000 किग्रा भार खींचा

टाटा मोटर्स ने कर्व की ताकत दिखाते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस एसयूवी से टो करके 3 ट्रक खींचे गए हैं जिसका कुल भार 42,000 किलोग्राम बताया गया है। ये असल में हैरान कर देने वाली बात है। टाटा कर्व को एक जंजीर से 3 ट्रकों से कनेक्ट किया गया और इसके पीछे से तीनों को जोड़ा गया। इसके बाद दमदार इंजन वाली इस एसयूवी से टो करके 14,000 किग्रा भार वाले 3 डंपर्स को खींचा गया।

End Of Feed