ग्राहकों मिलना शुरू हुई Tata Curvv EV की डिलीवरी, अब सड़कों पर नजर आएगी कार

Tata Curvv EV Delivery Begins: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही भारत में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है। अब कंपनी ने ग्राहकों को इस ईवी की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। नई कर्व की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 21.99 लाख रुपये तक जाती है।

कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन के साथ नई ईवी को पेश किया है जो दिखने में वाकई बहुत खूबसूरत है

मुख्य बातें
  • टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी शुरू
  • 17.49 लाख रुपये शुरुआती दाम
  • जल्द इंजन वाली कर्व होगी लॉन्च

Tata Curvv EV Delivery Begins: टाटा ने कुछ समय पहले ही नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है जिसकी डिलीवरी अब ग्राहकों को मिलना शुरू हो गई है। नई कर्व ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 21.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन के साथ नई ईवी को देश में पेश किया है जो दिखने में वाकई बहुत खूबसूरत है। नई टाटा कर्व ईवी को कंपनी ने नई डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है जो आने वाली कारों में भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कर्व ईवी को खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं।

एक्सटीरियर में कैसी है ईवी

टाटा मोटर्स ने अपनी बिल्कुल नई कर्व ईवी को आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पतले एलईडी हेडलैंप्स, बोल्ड स्टाइल की ग्रिल और खूबसूरत चेहरा दिया गया है जो इसका अगला हिस्सा शानदार बनाते हैं। कूपे स्टाइल की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में झुकती हुई छत मिलती है, वहीं साइड प्रोफाइल को शानदार बनाने के लिए यूनीक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में पतले एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं जो पूरे पिछले हिस्से को घेरते दिखाई दिए हैं।

End Of Feed