आज भारत में लॉन्च होगी बिल्कुल नई Tata Curvv EV, जानें इसके बारे में सब कुछ

All New Tata Curvv EV Launch Today: टाटा मोटर्स भारत में आज नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये इलेक्ट्रिक के अलावा पारंपरिक पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ भी आने वाली है, हालांकि उसे आज लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है। टाटा कर्व ईवी की बहुत सी जानकारी टीजर और टेस्टिंग मॉडल के जरिए सामने आ चुकी है।

टाटा कर्व ईवी की बहुत सी जानकारी टीजर और टेस्टिंग मॉडल के जरिए सामनेचुकी है

मुख्य बातें
  • नई टाटा कर्व ईवी आज होगी लॉन्च
  • शानदार स्टाइल और डिजाइन मिला
  • हाइटेक फीचर्स से लोडेड है एसयूवी

All New Tata Curvv EV Launch Today: टाटा मोटर्स आज यानी 7 अगस्त 2024 को भारत में बिल्कुल नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। देश के ग्राहक लंबे समय से इस ईवी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म होने जा रहा है। टाटा कर्व ईवी की बहुत सी जानकारी टीजर और टेस्टिंग मॉडल के जरिए सामने आ चुकी है। अब तक कार के ग्राउंड क्लीयरेंस, फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह डिडिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डैशबोर्ड पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश और लाल एंबिएंट लाइटिंग जैसी जानकारी सामने आ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ईवी के साथ आईसीई इंजन मॉडल भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

लॉन्च से पहले जानें सब कुछ

टाटा कर्व के लॉन्च से पहले ही इसके लगभग सभी फीचर्स, इंजन, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, रेंज और गियरबॉक्स की जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ आर18 अलॉय व्हील्स, पिछली सीट्स पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6-वे अडजस्टेबल सीट्स, 500 लीटर का बूट स्पेस शामिल हैं। हाल में जानकारी मिली है कि टाटा कर्व को भारत एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए एसयूवी के साथ चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ईपीबी के साथ ऑटो होल्ड, ईपीएस के साथ ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट दिए गए हैं।

मिलेंगे खूब सारे फीचर्स

कर्व ईवी के अलावा ए-पिलर पर लगे ट्वीटर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एडीएएस बटन, स्टीयरिंग व्हील पर इलुमिनेटेड लोगो, टच कंट्रोल एसी फंक्शन, इंजन स्टार्ट स्टॉप और क्रोम डोर हैंडल्स भी कई ईवी को मिले हैं। एसयूवी के साथ आपको पैडल शिफ्टर, टाटा हैरियर से ली गई स्टीयरिंग, नैक्सॉन जैसा डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 एडीएएस, 2 पोजिशन रियर सीट रिक्लाइनर, फ्लश डोर हैंडल्स के साथ वेलकम लाइट, वॉइस असिस्टेड सनरूफ के साथ नेचुरल लाइट कंट्रोल और कई अन्य मजेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed