Tata Curvv EV Vs MG Windsor: कर्व बनाम विंडसर, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है ज्यादा धाकड़
हाल ही में दो बड़ी इलेक्ट्रिक SUVs भारत में लॉन्च हुई हैं। इनमें से एक देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा की कर्व SUV है जबकि दूसरी ब्रिटिश कंपनी MG की विंडसर क्रॉस ओवर SUV है। क्या आप भी नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? आइये जानते हैं कर्व और विंडसर में से कौन सी कार बेहतर है?
कर्व बनाम विंडसर, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है ज्यादा धाकड़
Tata Curvv Vs MG Windsor: भारतीय कार मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है। इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भारत में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में भारत में दो इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया गया है। इनमें से एक देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी टाटा की कर्व इलेक्ट्रिक SUV है और दूसरी तरफ MG की विंडसर SUV है। MG विंडसर की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जबकि टाटा कर्व EV की शुरुआती कीमत इससे लगभग दोगुनी, 17.49 लाख रुपये, है। अगर आप नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और इन दोनों कारों के बीच कन्फ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आइये जानते हैं कि कौन सी कार आपको बेहतर फीचर्स ऑफर करेगी और साथ ही यह भी जानते हैं कि लॉन्ग-टर्म में आपकी जेब पर कौन सी कार ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी।
कीमत और लॉन्ग टर्म
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि टाटा कर्व EV की कीमत, विंडसर के मुकाबले लगभग दोगुनी है। लेकिन यहां आपको एक बार का ध्यान रखना होगा कि विंडसर के साथ आपको बैटरी का किराया भी देना होगा जो लगभग 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर। किराए को जो भी लें तो विंडसर, कर्व के मुकाबले जेब पर थोड़ी हल्की तो है। लेकिन विंडसर खरीदने पर आपको किन फीचर्स के साथ समझौता करना पड़ेगा यह भी जान लेते हैं। दोनों ही कारों के साइज की तुलना करें तो पता चलता है कि कर्व की लंबानी मामूली सी ही सही पर विंडसर से थोड़ी ज्यादा है। चौड़ाई और व्हीलबेस के मामले में विंडसर बाजी मार लेती है। इसका एक मतलब यह भी है कि विंडसर का कैबिन ज्यादा आरामदायक होगा।
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite Facelift में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जान लीजिये कब हो रही है लॉन्च
फीचर्स में कौन आगे
दोनों ही कारों में आपको LED हेडलाइट के साथ-साथ कनेक्टेड LED टेललाइट भी मिलती है। दोनों ही कारों में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम के मामले में 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन के साथ MG विंडसर बाजी मार लेती है जबकि कर्व में 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है। लेकिन कर्व में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25 इंच का है और विंडसर का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिर्फ 8.8 इंच बड़ा है। दोनों ही कारों में पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग पावर्ड टेलगेट और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी की बात करें तो दोनों ही कारों में 6 एयरबैग दिए गए हैं लेकिन ADAS फीचर्स की बदौलत कर्व बाजी मार लेती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited