इंतजार हुआ खत्म, बहुत आकर्षक दाम पर TATA ने लॉन्च की नई Curvv SUV
New Tata Curvv Launched In India: टाटा मोटर्स ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद अब नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसके साथ खूब सारे फीचर्स और दमदार नया इंजन दिया गया है। ये काफी आकर्षक कीमत पर पेश की गई है।

New Tata Curvv SUV के टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख तक जाती है।
- टाटा कर्व कूपे एसयूवी भारत में लॉन्च
- जोरदार फीचर्स से लोडेड है इंटीरियर
- 9.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
New Tata Curvv Launched In India: टाटा मोटर्स ने भारत में नई कर्व एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे कुल 8 वेरिएंट्स - स्मार्ट, प्योर प्लस, प्योर प्लस एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव प्लस एस, अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस ए में लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख तक जाती है। पिछले महीने ही कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया था और अब इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो गई है। दिखने में नई टाटा कर्व इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसी ही है, हालांकि इंजन के हिसाब से किए गए बदलाव आपको यहां देखने को मिलेंगे।
कितना खास है केबिन
नई टाटा कर्व के केबिन में घुसते ही आपको एक प्रीमियम एसयूवी वाला फील मिलता है। इसका इंटीरियर खूबसूरती से तैयार किया गया है और डैशबोर्ड बिना ताम-झाम वाला, लेकिन जोरदार है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉइस असिस्ट वाली पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन बिल्ट एयर प्यूरिफायर मिला है। इसके अलावा 6-वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिला है।
ये भी पढ़ें : Hyundai Alcazar Facelift को मिलेंगे क्रेटा से भी ज्यादा फीचर्स, चाबी का रोल बहुत धांसू
कितना दमदार है इंजन
टाटा ने नई कर्व एसयूवी के साथ तीन इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, वहीं 1.2-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी कर्व को मिला है। अंत में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी एसयूवी को दिया गया है। कंपनी ने इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। टाटा कर्व को मिला नया 1.2-लीटर जीडीआई इंजन 123 बीएचपी ताकत और 225 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी में भी जबरदस्त
टाटा कर्व के साथ कंपनी ने खूब सारे हाइटेक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स में मिले हैं। इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस भी नई कर्व को मिले हैं। एडीएएस यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के जरिए कई सारे सेफ्टी फीचर्स कार के साथ जुड़ जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited