Tata Curvv की बुकिंग भारत में हुई शुरू, इस तारीख से ग्राहकों को मिलने लगेगी SUV

New Tata Curvv Bookings And Delivery: टाटा मोटर्स ने भारत में नई कर्व लॉन्च कर दी है और अब इसकी बुकिंग लेना भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। नई टाटा कर्व की डिलीवरी शुरू होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है जो 12 सितंबर से ग्राहकों को मिलने लगेगी।

12 सितंबर से ग्राहकों को नई कर्व एसयूवी मिलना शुरू हो जाएगी

मुख्य बातें
  • नई टाटा कर्व की बुकिंग हुई शुरू
  • 12 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
  • 9.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
New Tata Curvv Bookings And Delivery: टाटा मोटर्स ने कल ही नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है और 31 अक्टूबर 2024 तक ही इस कीमत पर कर्व उपलब्ध होगी। अब कंपनी ने इस ना सिर्फ इस एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू किया है, बल्कि इसकी डिलीवरी की टाइमलाइन भी बता दी है। 12 सितंबर से ग्राहकों को नई कर्व एसयूवी मिलना शुरू हो जाएगी। पिछले महीने ही कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया था और अब इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो गई है।

कितना खास है केबिन

नई टाटा कर्व के केबिन में घुसते ही आपको एक प्रीमियम एसयूवी वाला फील मिलता है। इसका इंटीरियर खूबसूरती से तैयार किया गया है और डैशबोर्ड बिना ताम-झाम वाला, लेकिन जोरदार है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉइस असिस्ट वाली पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन बिल्ट एयर प्यूरिफायर मिला है। इसके अलावा 6-वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिला है।
End Of Feed