Tata Curvv: 7 अगस्त को लॉन्च होगी टाटा कर्व, जान लीजिये कीमत और फीचर्स

जिस एक पल का लोग बेसब्री से कर रहे थे उस पल के लिए आखिरकार एक तारीख तय कर ली गई है। 7 अगस्त को टाटा अपनी कूप SUV टाटा कर्व को भारत में लॉन्च करने जा रही है। टाटा कर्व को भारत में पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा और कुछ समय बाद इसका CNG वेरिएंट भी भारत में लॉन्च होगा।

7 अगस्त को लॉन्च होगी टाटा कर्व, जान लीजिये कीमत और फीचर्स

Tata Curvv: जानी मानी भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा ने लोगों का इंतजार खत्म करने का फैसला कर लिया है। जिस एक पल का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे उसके लिए एक तारीख भी चुन ली गई है। हम यहां टाटा की कूप SUV कर्व के लॉन्च के बारे में बात कर रहे हैं। टाटा कर्व को भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इस तारीख की आधिकारिक घोषणा टाटा द्वारा की जा चुकी है।

कर्व के फीचर्स और इंजन

2024 टाटा कर्व एक कूपे एसयूवी होगी जिसके साथ हाइटेक केबिन मिलने का अनुमान है। कार के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है जो पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगा। इसके अलावा एसी बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ के लिए टच सेंसिटिव बटन मिल सकते हैं, वहीं 2 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लीवर, ड्राइव मोड्स के लिए रोटरी डायल और दो रंगों वाला इंटीरियर मिलने की संभावना है। एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं।

End Of Feed