Tata Curvv Vs Kia Seltos: कर्व बनाम सेल्टोस, आपके लिए कौन सी SUV रहेगी बेस्ट
हाल ही में टाटा ने भारत में अपनी नई कूप SUV, कर्व (Tata Curvv) को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार को 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदे क्रेटा के साथ-साथ किआ की पसंदीदा SUV, सेल्टॉस के साथ भी होगा। अगर आप भी इस बजट में कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सी SUV बेस्ट रहेगी।

कर्व बनाम सेल्टोस, आपके लिए कौन सी SUV रहेगी बेस्ट
Tata Curvv Vs Kia Seltos: हाल ही में टाटा ने अपनी नई कूप SUV कर्व को भारत में लॉन्च कर दी है। यह पहली देसी कूप SUV कार है और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच है। टाटा कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट में भी लॉन्च की जाएगी। लुक्स के मामले में कर्व बहुत ही बोल्ड, मस्कुलर और स्टाइलिश है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदे की सुपरहिट क्रेटा के साथ-साथ किआ सेल्टॉस से भी होगा। अगर आप भी टाटा कर्व या किआ सेल्टॉस खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं कि आपके लिए कौन सी SUV बेस्ट रहेगी।
टाटा कर्व
टाटा कर्व को भारत में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ लौन्च्ध किया गया है। साथ ही कार को 125PS की पावर जनरेट करने वाले 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 165 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है और इसकी अधिकतम रेंज 585 किलोमीटर है। टाटा कर्व में आपको पनारोमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 12.3 इंच का टचस्क्रीन वाला इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले और ADAS जैसे फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं।
यह भी पढ़ें: Neeraj: नीरज चोपड़ा का पावरफुल गैराज, गोल्डन बॉय के पास हैं ये गोल्डन कारें
किआ सेल्टॉस
किआ सेल्टॉस भी 1 डीजल और 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। यह कार 114 हॉर्सपावर और 250nm का अधिकतम टॉरक जनरेट करती है। किआ सेल्टॉस में आपको 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 160 हॉर्सपावर और 252nm जनरेट कर सकता है। किआ सेल्टॉस में आपको एलईडी डीआरएल, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल और 8-इंच का टचस्क्रीन और वायरलेस फोन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान

Audi India price hike 2025: 15 मई से ऑडी की कारें होंगी महंगी! जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत और क्यों
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited