Tata Curvv Vs Kia Seltos: कर्व बनाम सेल्टोस, आपके लिए कौन सी SUV रहेगी बेस्ट

हाल ही में टाटा ने भारत में अपनी नई कूप SUV, कर्व (Tata Curvv) को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार को 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदे क्रेटा के साथ-साथ किआ की पसंदीदा SUV, सेल्टॉस के साथ भी होगा। अगर आप भी इस बजट में कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सी SUV बेस्ट रहेगी।

कर्व बनाम सेल्टोस, आपके लिए कौन सी SUV रहेगी बेस्ट

Tata Curvv Vs Kia Seltos: हाल ही में टाटा ने अपनी नई कूप SUV कर्व को भारत में लॉन्च कर दी है। यह पहली देसी कूप SUV कार है और इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच है। टाटा कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट में भी लॉन्च की जाएगी। लुक्स के मामले में कर्व बहुत ही बोल्ड, मस्कुलर और स्टाइलिश है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदे की सुपरहिट क्रेटा के साथ-साथ किआ सेल्टॉस से भी होगा। अगर आप भी टाटा कर्व या किआ सेल्टॉस खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं कि आपके लिए कौन सी SUV बेस्ट रहेगी।

टाटा कर्व

टाटा कर्व को भारत में 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ लौन्च्ध किया गया है। साथ ही कार को 125PS की पावर जनरेट करने वाले 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 165 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है और इसकी अधिकतम रेंज 585 किलोमीटर है। टाटा कर्व में आपको पनारोमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 12.3 इंच का टचस्क्रीन वाला इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले और ADAS जैसे फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed