सेमीकंडक्टर बनाने में 27,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, कारों में होते हैं इस्तेमाल

Tata Group New Semiconductor Plant: टाटा ग्रुप असम में मोरीगांव जिले के जगीरोड में 170 एकड़ से ज्यादा जमीन लीज पर लेने वाली है। इस जमीन पर ग्रुप का नया सेमीकंडक्टर प्लांट बनाया जाएगा जिसके लिए कंपनी 27,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

27,000 करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए 170 एकड़ से अधिक जमीन लीज पर दी जाएगी

मुख्य बातें
  • टाटा खोलेगी नया सेमीकंडक्टर प्लांट
  • 27,000 करोड़ रुपये करेगी इनवेस्ट
  • 170 एकड़ से भी ज्यादा बड़ा प्लांट

Tata Group New Semiconductor Plant: असम सरकार ने टाटा समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी को मोरीगांव जिले के जगीरोड में 27,000 करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए 170 एकड़ से अधिक जमीन पट्टे यानी लीज पर दी जाएगी। टाटा समूह बोर्ड के सदस्य रंजन बंदोपाध्याय और असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) के प्रबंधक (तकनीकी) और परियोजना प्रभारी धीरज पेगु द्वारा उप-पंजीयक कार्यालय में 60 साल के पट्टे समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

30,000 लोगों को रोजगार मिलेगा

इस अवसर पर जिला आयुक्त (डीसी) देवाशीष शर्मा, कनिनिका ठाकुर, आशीष मिश्रा और अविनाश धाबड़े सहित टाटा समूह के अधिकारी मौजूद थे। सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्व साइट पर बनने वाली इस सुविधा से 30,000 से अधिक नौकरियों के सृजन की उम्मीद है, जिसका पहला चरण 2025 के मध्य तक चालू हो जाएगा।

जल्द ही काम शुरू हो जाएगा

डीसी ने कहा, ‘‘भूमि का हस्तांतरण पूरा हो चुका है। टाटा समूह की टीम ने हमें बताया है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 मार्च को इस संयंत्र की आधारशिला रखी थी। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र का उद्देश्य एआई, औद्योगिक और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करना है।

End Of Feed