लो आ गया Tata Altroz iCNG का नया CNG अवतार, लुक के साथ मिला तगड़ा माइलेज

Tata Motors ने नई Altroz iCNG भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये रखी गई है। ये देश की पहली सीएनजी कार है जिसके साथ ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम दिया गया है।

ये भारत में पहली सीएनजी कार है जिसके साथ ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम दिया गया है

मुख्य बातें
  • Tata Altroz iCNG भारत में लॉन्च
  • 7.55 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम मिला

Tata Altroz iCNG Launch: टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आईसीएनजी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये रखी गई है। ये भारत में पहली सीएनजी कार है जिसके साथ ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम दिया गया है। यही वजह है कि कार में अब ग्राहकों को बाकी सीएनजी कारों की तुलना में पर्याप्त बूट स्पेस मिलने लगा है। इसके अलावा टिआगो और टिगोर के बाद ये टाटा की तीसरी सीएनजी कार है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज और पंच के आईसाएनजी वर्जन पेश किए थे, इनमें से अल्ट्रोज को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ेंः Hyundai Exter के साथ मिलेंगे इतने तगड़े फीचर्स, भूल जाएंगे Tata Punch और बाकी सब
संबंधित खबरें
कितनी खास है टाटा पंच सीएनजी
संबंधित खबरें
End Of Feed