Tata Altroz और Punch के CNG वेरिएंट का इंतजार खत्म, इस समय लॉन्च होंगी ये कारें

Tata Motors ने Auto Expo 2023 में अपनी दो पॉपुलर कारों Punch और Altroz के CNG वेरिएंट शोकेस किए थे. अब इनके भारत में लॉन्च की जानकारी सामने आ गई है. कंपनी इन दोनों सीएनजी मॉडल्स को जून 2023 में लॉन्च करेगी.

जून 2023 में टाटा मोटर्स अल्ट्रोज और पंच सीएनजी की बिक्री शुरू करेगी

मुख्य बातें
  • टाटा अल्ट्रोज और पंच CNG
  • भारत में जल्द लॉन्च होंगी कारें
  • Auto Expo 2023 में हुईं शाकेस

Tata Altroz And Punch CNG Launch Details: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट से पर्दा हटाया है और अब कंपनी ने इन दोनों सीएनजी मॉडल्स के भारत में लॉन्च की जानकारी भी दे दी है. रिपोर्ट में सामने आया है कि जून 2023 में टाटा मोटर्स अल्ट्रोज और पंच सीएनजी की बिक्री शुरू करेगी. इन दोनों कारों के साथ जल्द ही टाटा मोटर्स के सीएनजी पोर्टफोलियो में चार कारें उपलब्ध होंगी जो फैक्ट्री फिटेड यूनिट के साथ आती हैं. दिखने में टाटा पंच और अल्ट्रोज सीएनजी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि ये दोनों सीएनजी बैज के साथ आने वाली हैं.

संबंधित खबरें

Tata Altroz CNG

संबंधित खबरें

कितनी खास है टाटा पंच सीएनजी

संबंधित खबरें
End Of Feed