TATA ने पार किया 50 लाख Cars बनाने का आंकड़ा, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Tata Motors ने 50 लाख पैसेंजर वाहन उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी इस बात का जश्न मानने के लिए एक कैंपेन चलाने वाली है जिसमें ग्राहकों के साथ TATA कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाने वाली है.

Tata Motors 50 Lakh PV Production Milestone

जिन कारों से 50 लाख लिखा गया उनमें अल्ट्रोज, नेक्सॉन, पंच, टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी शामिल हैं.

मुख्य बातें
  • टाटा ने हासिल किया नया मुकाम
  • 50 लाख पैसेंजर वाहन बना डाले
  • महीने भर चलेगा इसका सेलिबेशन

Tata 50 Lakh Passenger Vehicles Production Milestone: टाटा मोटर्स भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में एक है और कंपनी ने हाल में 50 लाख पैसेंजर व्हीकल बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भी कंपनी ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है जहां टाटा कारों की नई फॉरएवर रेंज 50 लाख की फॉर्मेशन बनाया गया. जिन कारों से 50 लाख लिखा गया उनमें अल्ट्रोज, नेक्सॉन, पंच, टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी शामिल हैं. 5 मिलियन प्रोडक्शन का जश्न मनाने के लिए कंपनी ग्राहकों के साथ टाटा कर्मचारियों के लिए सेलिब्रेशन कैंपेन चलाने वाली है.

क्या होगा इस कैंपेन में?

टाटा मोटर्स इस सेलिब्रेशन कैंपन के अंतर्गत डीलरशिप और सेल्स आउटलेट पर ब्रांडेड कपड़े और खास प्रतीक चिन्ह बांटने वाली है. इसके अलावा कंपनी महीने भर अपने उत्पादन प्लांट और रीजनल ऑफिस में इसका जश्न मनाएगी. बता दें कि 2004 में टाटा ने 10 लाख मार्क टच किया था, वहीं 2010 और 2015 में क्रमशः 20 लाख और 30 लाख पैसेंजर व्हीकल्स का उत्पादन किया जा चुका था. 2020 में कंपनी ने 40 लाख कारें बना ली थी और इस 3 साल बाद 50 लाख कारें बनाने का आंकड़ छू लिया है.

कोविड-19 महामारी का प्रभाव

टाटा मोटर्स जिस रफ्तार से कारें बेच रही है, उस हिसाब से 50 लाख पैसेंजर व्हीकल बनाने का आंकड़ा 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में ही पूरा कर लिया होता. लेकिन कोविड-19 महामारी के अलावा सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ, हालांकि ये सिर्फ टाटा मोटर्स ही नहीं दुनिया भर के वाहन निर्माताओं के लिए काफी बुरा समय रहा. अब प्रोडक्शन और बिक्री की रफ्तार पटरी पर लौट चुकी है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में नए रंगों के साथ कारें लॉन्च की हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited