TATA ने पार किया 50 लाख Cars बनाने का आंकड़ा, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Tata Motors ने 50 लाख पैसेंजर वाहन उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी इस बात का जश्न मानने के लिए एक कैंपेन चलाने वाली है जिसमें ग्राहकों के साथ TATA कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाने वाली है.

जिन कारों से 50 लाख लिखा गया उनमें अल्ट्रोज, नेक्सॉन, पंच, टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी शामिल हैं.

मुख्य बातें
  • टाटा ने हासिल किया नया मुकाम
  • 50 लाख पैसेंजर वाहन बना डाले
  • महीने भर चलेगा इसका सेलिबेशन

Tata 50 Lakh Passenger Vehicles Production Milestone: टाटा मोटर्स भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में एक है और कंपनी ने हाल में 50 लाख पैसेंजर व्हीकल बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भी कंपनी ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है जहां टाटा कारों की नई फॉरएवर रेंज 50 लाख की फॉर्मेशन बनाया गया. जिन कारों से 50 लाख लिखा गया उनमें अल्ट्रोज, नेक्सॉन, पंच, टिआगो, टिगोर, हैरियर और सफारी शामिल हैं. 5 मिलियन प्रोडक्शन का जश्न मनाने के लिए कंपनी ग्राहकों के साथ टाटा कर्मचारियों के लिए सेलिब्रेशन कैंपेन चलाने वाली है.

संबंधित खबरें

Tata Motors 50 Lakh PV Production Milestone

संबंधित खबरें

क्या होगा इस कैंपेन में?

संबंधित खबरें
End Of Feed