होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tata Nexon CNG Red Dark एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिले ये सारे नए फीचर्स

Tata Nexon CNG Red Dark: टाटा नैक्सॉन सीएनजी के फियरलेस प्लस पीएस, क्रिएटिव प्लस पीएस और क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में रेड डार्क एडिशन पेश किया है। सबसे बड़ा बदलाव केबिन में किया गया है जो अब रेड ब्लैक थीम के साथ आया है। यहां कार्बन ब्लैक पेंट के साथ रेड एक्सेंट, रेड अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग और पियानो ब्लैक इंटीरियर मिला है।

Tata Nexon iCNG Red DarkTata Nexon iCNG Red DarkTata Nexon iCNG Red Dark

कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन सीएनजी रेड डार्क
  • सुंदर लुक वाला स्पेशल एडिशन
  • 12.70 लाख रुपये शुरुआती दाम

Tata Nexon CNG Red Dark: टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन सीएनजी का नया रेड डार्क एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 13.69 लाख तक जाती है। टाटा नैक्सॉन सीएनजी के फियरलेस प्लस पीएस, क्रिएटिव प्लस पीएस और क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में रेड डार्क एडिशन पेश किया है। सबसे बड़ा बदलाव केबिन में किया गया है जो अब रेड ब्लैक थीम के साथ आया है। यहां कार्बन ब्लैक पेंट के साथ रेड एक्सेंट, रेड अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग और पियानो ब्लैक इंटीरियर मिला है।

महंगे वेरिएंट में क्या मिला

टाटा नैक्सॉन सीएनजी रेड डार्क के फियरलेस प्लस पीएस के साथ डुअल 10.20 इंच डिजिटल स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी लाइट पैकेज, और पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई भाषाओं में वॉइस सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिले हैं। इस सीएनजी एसयूवी के क्रिएटिव प्लस एस ट्रिम की एक्सशोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये, वहीं क्रिएटिव प्लस पीएस और फियरलेस प्लस पीएस की एक्सशोरूम कीमत 13.70 लाख रुपये रखी गई है।

8 वेरिएंट्स में उपलब्ध

नई नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी 8 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ सेगमेंट में पहली बार दी गई पैनोरमिक सनरूफ मिली है। बता दें कि एसयूवी के सिर्फ पीएस वेरिएंट के साथ डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराई गई है। लॉन्च होने के साथ ही अब नैक्सॉन एसयूवी पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है।

End Of Feed