Tata Tiago का मार्केट में जलवा, कुल 5 लाख कार बिकीं; अंतिम 1 लाख 15 महीने में
Tata Motors ने Tiago हैचबैक की 5 लाख यूनिट बेचने की घोषणा कर दी है। हैरत की बात ये है कि अंतिम 1 लाख यूनिट बेचने में कंपनी को सिर्फ 15 महीने का समय लगा है जिससे साफ है कि किफायती कारों की डिमांड है।
टाटा टिआगो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है जो 8.11 लाख तक जाती है।
- टाटा ने बेच डालीं 5 लाख टिआगो
- अंतिम 1 लाख 15 महीने में बिक गईं
- मार्केट में सस्ती कारों की हाई डिमांड
Tata Tiago 5 Lakh Sales: टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार भारतीय मार्केट में टिआगो है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक की 5 लाख यूनिट देश में बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि टिआगो की अंतिम 1 लाख यूनिट टाटा मोटर्स ने सिर्फ 15 महीनों में बेच डाली हैं। फिलहाल टाटा टिआगो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.11 लाख तक जाती है। कंपनी भारत में टिआगो के कई अवतार बेच रही है जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के बाद इलेक्ट्रिक वर्जन को भी ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
तीनों फॉर्मेट में हिट है टाटा टिआगो
टाटा टिआगो के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं। कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, ये इंजन 84 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए हैं। सीएनजी मॉडल के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो सीएनजी मोड में इंजन की ताकत घटकर 72 बीएचपी और 95 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है।
ये भी पढ़ें : Hyundai Exter माइक्रो एसयूवी के बारे में वो सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं
सिंगल चार्ज 315 किमी तक रेंज
टाटा टिआगो ईवी की बात करें तो ये दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे बैटरी पैक में 19.2 किलोवाट-आर ताकत मिलती है जो इसे 250 किमी रेंज देती है, वहीं दमदार बैटरी पैक 24 किलोवाट-आर का है जिसके सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है। छोटा बैटरी पैक 45 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर वाला है जो 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दमदार बैटरी पैक 55 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी नई Creta EV, फुल पैसा वसूल होगी SUV
Toyota Innova Hycross का बड़ा कारनामा, बन चुकी है इतने लोगों की शान की सवारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited