Tata Tiago का मार्केट में जलवा, कुल 5 लाख कार बिकीं; अंतिम 1 लाख 15 महीने में

Tata Motors ने Tiago हैचबैक की 5 लाख यूनिट बेचने की घोषणा कर दी है। हैरत की बात ये है कि अंतिम 1 लाख यूनिट बेचने में कंपनी को सिर्फ 15 महीने का समय लगा है जिससे साफ है कि किफायती कारों की डिमांड है।

टाटा टिआगो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है जो 8.11 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • टाटा ने बेच डालीं 5 लाख टिआगो
  • अंतिम 1 लाख 15 महीने में बिक गईं
  • मार्केट में सस्ती कारों की हाई डिमांड

Tata Tiago 5 Lakh Sales: टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार भारतीय मार्केट में टिआगो है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस किफायती हैचबैक की 5 लाख यूनिट देश में बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि टिआगो की अंतिम 1 लाख यूनिट टाटा मोटर्स ने सिर्फ 15 महीनों में बेच डाली हैं। फिलहाल टाटा टिआगो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.11 लाख तक जाती है। कंपनी भारत में टिआगो के कई अवतार बेच रही है जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के बाद इलेक्ट्रिक वर्जन को भी ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

तीनों फॉर्मेट में हिट है टाटा टिआगो

टाटा टिआगो के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं। कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, ये इंजन 84 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए हैं। सीएनजी मॉडल के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो सीएनजी मोड में इंजन की ताकत घटकर 72 बीएचपी और 95 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है।

End Of Feed