टाटा मोटर्स ने बढ़ाई अपने वाहनों की कीमत, 3 प्रतिशत तक महंगी की गई गाड़ियां

Tata Motors ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को इसकी वजह ठहराया है। बता दें कि कंपनी ने मई में पैसेंजर वाहनों को महंगा किया है।

Tata Motors Price Hike

कंपनी ने इसी साल एक अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

मुख्य बातें
  • टाटा के पैसेंजर वाहन हुए महंगे
  • लागत मूल्य में बढ़ोतरी है वजह
  • मई में महंगे हुए थे पैसेंजर वाहन

Tata Commercial Vehicle Price Hike: टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होंगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि यह मूल्यवृद्धि पूर्व में उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए की जा रही है। यह कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। कंपनी ने इसी साल एक अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स मई 2023 में अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को अब नई टाटा कार की खरीद 0.6 प्रतिशत तक महंगी पड़ने वाली है जो वेरिएंट और मॉडल पर निर्भर करता है। टाटा ने लागत मूल्य में इजाफे का हवाला देकर अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत बढ़ाई है। बता दें कि अप्रैल 2023 से नए ईंधन नियम लागू कर दिए गए हैं जिसके चलते कंपनी को अपने सभी वाहन इसके हिसाब से अपग्रेड करने पड़े हैं। यह भी कीमत बढ़ने की एक मुख्य वजह है।

अपने बयान में क्या बोली टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी लागत मूल्य में इजाफा होने और रेगुलेटरी में बदलाव की वजह से बढ़ी कीमत का बड़ा हिस्सा वहन कर रही है। लेकिन इस बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा ग्राहकों के पाले में डालना जरूरी हो गया है। ये भी बता दें कि इसी कैलेंडर ईयर में ये दूसरी बार है जब टाटा ने पैसेंजर वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले कंपनी फरवरी 2023 में भी अपनी ईंधन से चलने वाली कारों की कीमत में 1.2 फीसदी इजाफा कर चुकी है।

मई में महंगी हुईं ये टाटा कारें

टाटा मोटर्स ने हाल में अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में भी 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कारों की बात करें तो टिआगो, टिगोर, पंच, हैरियर, नैक्सॉन और सफारी की कीमत 1 मई से बढ़ा दी गई है। अब टाटा कारों की एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक जाती है। सिर्फ टाटा मोटर्स ही नहीं, अन्य कई कार निर्माताओं ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं जिनमें मारुति सुजुकी, ह्यून्दे और होंडा जैसी कार कंपनियां शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited