टाटा मोटर्स ने बढ़ाई अपने वाहनों की कीमत, 3 प्रतिशत तक महंगी की गई गाड़ियां

Tata Motors ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को इसकी वजह ठहराया है। बता दें कि कंपनी ने मई में पैसेंजर वाहनों को महंगा किया है।

कंपन इस सा अप्रै वाणिज्यि वाहनो कीमतो मे पां प्रतिश बढ़ोतर

मुख्य बातें
  • टाटा के पैसेंजर वाहन हुए महंगे
  • लागत मूल्य में बढ़ोतरी है वजह
  • मई में महंगे हुए थे पैसेंजर वाहन

Tata Commercial Vehicle Price Hike: टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होंगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि यह मूल्यवृद्धि पूर्व में उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए की जा रही है। यह कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। कंपनी ने इसी साल एक अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स मई 2023 में अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को अब नई टाटा कार की खरीद 0.6 प्रतिशत तक महंगी पड़ने वाली है जो वेरिएंट और मॉडल पर निर्भर करता है। टाटा ने लागत मूल्य में इजाफे का हवाला देकर अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत बढ़ाई है। बता दें कि अप्रैल 2023 से नए ईंधन नियम लागू कर दिए गए हैं जिसके चलते कंपनी को अपने सभी वाहन इसके हिसाब से अपग्रेड करने पड़े हैं। यह भी कीमत बढ़ने की एक मुख्य वजह है।

End Of Feed