Tata Curvv DCT की कीमत आई सामने, जानें किस दाम पर आसान होगा SUV भगाना

New Tata Curvv DCT Price: टाटा मोटर्स ने हाल में नई कर्व एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है और अब कंपनी ने इसके डीसीटी वेरिएंट की कीमत उजागर कर दी है। कंपनी ने बताया कि पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.5 लाख से 19 लाख रुपये के बीच है।

पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.5 लाख से 19 लाख रुपये के बीच है।

मुख्य बातें
  • टाटा कर्व डीसीटी की कीमत उजागर
  • पेट्रोल के लिए 12.5 लाख से शुरू
  • डीजल ऑटोमैटिक 14 लाख से शुरू

New Tata Curvv DCT Price: टाटा मोटर्स ने कल ही नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है और 31 अक्टूबर 2024 तक ही इस कीमत पर कर्व उपलब्ध होगी। अब कंपनी ने कर्व के डीसीटी यानी डुअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत साझा कर दी है। कंपनी ने बताया कि पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.5 लाख से 19 लाख रुपये के बीच है, वहीं डीजल ऑटोमैटिक के लिए आपको 14 से 19 लाख रुपये तक कीमत अदा करनी होगी। 12 सितंबर से ग्राहकों को नई कर्व एसयूवी मिलना शुरू हो जाएगी।

कितना खास है केबिन

नई टाटा कर्व के केबिन में घुसते ही आपको एक प्रीमियम एसयूवी वाला फील मिलता है। इसका इंटीरियर खूबसूरती से तैयार किया गया है और डैशबोर्ड बिना ताम-झाम वाला, लेकिन जोरदार है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वॉइस असिस्ट वाली पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन बिल्ट एयर प्यूरिफायर मिला है। इसके अलावा 6-वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिला है।

End Of Feed