Tata Motors को मिला बड़ा ऑर्डर, इस राज्य में अब चमकेंगी इतनी हजार गाड़ियां

Tata Motors UPSRTC Order: टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि यह उसे यूपीएसआरटीसी से एक साल में मिला तीसरा ऑर्डर है। इस तरह उसे कुल 3,500 इकाइयों से अधिक का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के जरिये हासिल किया गया और बस चेसिस की आपूर्ति की जाएगी।

मोटर बय ि यूपीएसआरटी मि तीस ऑर् है

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स को मिला बड़ा ऑर्डर
  • यूपीएसआरटीसी ने दिया ये ऑर्डर
  • 3,500 बसों के चेसिस की जरूरत

Tata Motors UPSRTC Order: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से 1,297 बस चेसिस का ऑर्डर मिला है। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि यह उसे यूपीएसआरटीसी से एक साल में मिला तीसरा ऑर्डर है। इस तरह उसे कुल 3,500 इकाइयों से अधिक का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के जरिये हासिल किया गया और बस चेसिस की पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों के तहत चरणबद्ध रूप से आपूर्ति की जाएगी।

1618 डीजल बस चेसिस

टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस चेसिस विशेष रूप से शहरों के भीतर और लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार की गई है। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और वाणिज्यिक यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख आनंद एस ने कहा, ‘‘यह ऑर्डर इस श्रेणी में अग्रणी परिवहन समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

1 जनवरी से बढ़ेगी कीमत

टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी। इसके अलावा किआ इंडिया ने भी 1 जनवरी 2025 से अपनी सभी कारों की कीमत में दो प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

End Of Feed