TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर

Tata Punch Best Seller 2024: डिमांड इतनी जोरदार है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2024 की बेस्ट सेलर बन गई है और इसी के साथ टाटा ने करीब 40 साल पुराना मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले मारुति 800 और फिर वैगनआर से स्विफ्ट तक कारें हर साल बेस्ट सेलर बनती आ रही थीं। लेकिन अब टाटा पंच ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पहले मारुति 800 और फिर वैगनआर से स्विफ्ट तक कारें हर साल बेस्ट सेलर बनतीरही थीं

मुख्य बातें
  • टाटा पंच बनी 2024 की बेस्ट सेलर
  • टूटा मारुति का 40 साल का रिकॉर्ड
  • 2 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री दर्ज

Tata Punch Best Seller 2024: टाटा पंच एसयूवी को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। डिमांड इतनी जोरदार है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2024 की बेस्ट सेलर बन गई है और इसी के साथ टाटा ने करीब 40 साल पुराना मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले मारुति 800 और फिर वैगनआर से स्विफ्ट तक कारें हर साल बेस्ट सेलर बनती आ रही थीं। लेकिन अब टाटा पंच ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल टाटा मोटर्स ने पंच की कुल 2,02,030 यूनिट बेच दी हैं, वहीं करीब 1.90 लाख यूनिट के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः मारुति सुजुकी की वैगनआर और अर्टिगा एमपीवी आती है। इसके बाद चौथे स्थान पर मारुति ब्रेजा और पांचवें पर ह्यून्दे क्रेटा ने जगह बनाई है।

हाल में आए नए वेरिएंट

टाटा मोटर्स ने पंच के वेरिएंट्स में बड़ा बदलाव हाल ही में किया है। अब कंपनी ने इस पैसा वसूल कार के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वर्जन को वेबसाइट से डीलिस्ट कर दिया है, यानी इसकी बिक्री संभवतः बंद कर दी गई है। फिलहाल टाटा पंच के 8 वेरिएंट्स भारत में बिक रहे हैं जिनमें प्योर, प्योर ओ, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस, अकंपलिश्ड प्लस और अकंपलिश्ड प्लस एस शामिल हैं। बता दें कि अब टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।

नए फीचर्स खुश कर देंगे

टाटा पंच भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पसंद की जा रही है और इसे पहले से ज्यादा पैसा वसूल बनाकर कंपनी ने मुकाबले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। फीचर्स से शुरुआत करें तो 2024 टाटा पंच के साथ अब यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सेंटर कंसोल पर दिया गया है। 2024 टाटा पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कंपनी ने जो सबसे बड़ा आकर्षण दिया है वो 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ये वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आया है। इसके अलावा एसयूवी को वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स और अगले यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है।

End Of Feed