पिछले महीने टॉप 10 कारों में TATA का एक भी मॉडल नहीं, इन ब्रांड्स की हुई चांदी
June 2024 Vehicle Sales: सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम द्वारा जून 2024 में बिके वाहनों का आंकड़ा साझा किया है। पिछले महीने की कार बिक्री की टॉप 10 लिस्ट काफी चौंकाने वाली है क्योंकि इसमें टाटा मोटर्स का एक भी मॉडल जगह नहीं बना पाया है।
3.7 लाख वाहनों की कुल बिक्री में स्विफ्ट, क्रेटा, अर्टिगा और बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बनी हैं।
- टाटा का एक भी मॉडल टॉप 10 में नहीं
- पिछले महीने की बिक्री का आंकड़ा साझा
- मारुति सुजुकी फिर बनी नंबर 1 कंपनी
June 2024 Vehicle Sales: भारतीय मार्केट में गाड़ियों की बिक्री कोविड के पहले वाले स्तर पर पहुंचने लगी है। वाहन निर्माता कंपनियां काफी आकर्षक डिस्काउंट भी दे रही हैं। ऐसे में बिक्री भी बढ़ रही है, लेकिन पिछले महीने की बिक्री में टाटा मोटर्स की एक भी कार टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम द्वारा जून 2024 में बिके वाहनों का आंकड़ा साझा किया है। पिछले महीने वाहनों की बिक्री साल दर साल तुलना में 3 प्रतिशत बढ़ी है। 3.7 लाख वाहनों की कुल बिक्री में स्विफ्ट, क्रेटा, अर्टिगा और बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बनी हैं।
टॉप 10 में थी टाटा पंच
पिछले कुछ महीनों से टाटा पंच टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई थी, लेकिन पिछले महीने ये कॉम्पैक्ट एसयूवी इस दौड़ से बाहर हो गई है। इससे साफ होता है कि अब ग्राहकों द्वारा कार खरीद के ट्रेंड में अचानक बदलाव आया है। मारुति स्विफ्ट ने फिर एक बार बिक्री के इस चार्ट पर टॉप की पोजिशन बनाई है। पिछले महीने कंपनी ने 16,422 वाहन बेचे जो महीना दर महीना 16 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है। इससे ठीक पीछे रही ह्यून्दे की नई क्रेटा जिसकी 16,293 यूनिट जून 2024 में बिकी हैं जो 12 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है।
ये भी पढ़ें : पहले से किफायती Alto अब देगी छप्पर फाड़ माइलेज, कंपनी करने वाली है ये काम
कौन-कौन सी कारें लिस्ट में
मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 15,902 यूनिट पिछले महीने बिकी हैं जो 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। मारुति बलेनो और नई वैगनआर की बिक्री जून 2024 में क्रमशः 14,895 यूनिट और 13,790 यूनिट रही। ग्राहकों की चहेती डिजायर ने छठा स्थान पाया है। इसकी 13,421 यूनिट पिछले महीने बिकीं जो महीना दर महीना 17 प्रतिशत बढ़त है। सातवें स्थान पर विटारा ब्रेजा रही जिसकी 13,172 यूनिट पिछले महीने बिकीं। इसके अलावा आठवें पायदान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो, नौवीं पोजिशन पर मारुति ईको और अंतिम पायदान पर ह्यून्दे वेन्यू रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited